विधायक की पहल पर पीड़िता को मिला दो लाख का चेक

विधायक रामदास सोरेन की पहल पर शनिवार को टाटा रोड कैरियर के संचालक ने कापागोड़ा निवासी दिवंगत बिखारी दास के स्वजन को 2 लाख रुपये का चेक व 25 हजार रुपये नकद प्रदान किया। विधायक की उपस्थिति में परिवार के सदस्यों को चेक प्रदान किया गया..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:00 AM (IST)
विधायक की पहल पर पीड़िता को मिला दो लाख का चेक
विधायक की पहल पर पीड़िता को मिला दो लाख का चेक

संस, घाटशिला : विधायक रामदास सोरेन की पहल पर शनिवार को टाटा रोड कैरियर के संचालक ने कापागोड़ा निवासी दिवंगत बिखारी दास के स्वजन को 2 लाख रुपये का चेक व 25 हजार रुपये नकद प्रदान किया। विधायक की उपस्थिति में परिवार के सदस्यों को चेक प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि 28 जून को कापागोड़ा निवासी चालक भिखारी दास की मौत उनके घर से सामने दो ट्रकों की टक्कर में हो गई थी। विधायक ने दिवंगत भिखारी दास की पत्नी मुक्ता दास को आश्वस्त करते हुए कहा था कि उन्हें ट्रक मालिक की ओर से मुआवजा दिलाया जाएगा। पूर्व में श्राद्धकर्म के लिए ट्रक मालिक ने 10 हजार रुपये दिए थे। विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार को पेंशन, पीएम आवास, सड़क दुर्घटना की एक लाख की राशि, पारिवारिक मुआवजा समेत अन्य राशि भी दिलाई जाएगी। मौके पर जगदीश भकत, काजल डॉन, प्रधान सोरेन, राजहंस मिश्रा, विकास मजूमदार, नीलकमल महतो, अंपा हेंब्रम, सुखलाल हांसदा समेत कई उपस्थित थे। जादूगोड़ा मोड़ चौक से इचड़ा गांव तक 900 मीटर बनेगी सड़क : जादूगोड़ा मोड चौक से इचडा गांव के पंचायत भवन तक 900 मीटर लंबी सड़क बनाने का ग्रामवासियों की मांग शनिवार को पूरा हो गया। सड़क का शिलान्यास शनिवार को सांसद विधुत वरण महतो, विधायक रामदास सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष बूल्लू रानी सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला परिषद बाघराय मार्डी ने संयुक्त रूप से विधिवत नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर जिला के उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, पंचायत समिति सदस्य रूपक मंडल ,ग्राम प्रधान समरेश मंडल ,उप मुखिया तुलसी भकत, अशोक दास,अगस्ती उरांव,मुख्य अभियंता एसके विद्यार्थी ,जूनियर इंजीनियर अफरोज आलम, पंचायत सदस्य करण सोरेन उपस्थित रहें। उक्त सड़क का निर्माण जमशेदपुर के आदित्यपुर के मेसर्स अमन कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जाएगा। सड़क मोड़ चौक से इंचड़ा गांव तक 900 मीटर बनेगा। जिसका लागत 49 लाख रुपये हैं। उक्त सड़क यूसीआईएल सीएसआर के तहत जिला परिषद द्वारा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी