ओबीसी को 52 फीसद आरक्षण देने को लेकर सीएम को भेजा गया पत्र, महासभा ने सौंपा ज्ञापन

पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा ओबीसी को 52 फीसद आरक्षण देने की अनुशंसा को इस चालू सत्र में लागू करने को सीएम को पत्र लिखा गया है। इसे लेकर ओबीसी महासभा जिला कमेटी की ओर से मनोज गुप्ता के नेतृत्व में जिले के उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 02:21 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 02:21 PM (IST)
ओबीसी को 52 फीसद आरक्षण देने को लेकर सीएम को भेजा गया पत्र, महासभा ने सौंपा ज्ञापन
उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपने पहुंचे ओबीसी महासभा के सदस्य

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा ओबीसी को 52 फीसद आरक्षण देने की अनुशंसा को इस चालू सत्र में लागू करने को सीएम को पत्र लिखा गया है। इसे लेकर ओबीसी महासभा जिला कमेटी की ओर से मनोज गुप्ता के नेतृत्व में जिले के उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें कहा गया है कि पिछड़ा वर्ग आयोग ने 52 फीसद आरक्षण का प्रस्ताव पारित कर दिया हैं। ऐसे राष्ट्रीय ओबीसी महासभा झारखंड सरकार से  52 फीसद आरक्षण देने की मांग की है। पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा झारखंड सरकार को आरक्षण देने की अनुशंसा की गई है। कहा गया है कि पिछड़ा वर्ग आयोग एक संवैधानिक संस्था है। इसकी अनुशंसा महत्वपूर्ण है। इस चालू विधानसभा सत्र में इस विषय को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय ओबीसी महासभा मुख्यमंत्री से आरक्षण लागू कराने की मांग की है। उधर, एक दिन पूर्व सोमवार को डीसी सूरज कुमार से मिलकर राष्ट्रीय ओबीसी महासभा की प्रदेश कमेटी ने भी ओबीसी समाज के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु एक ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष शेखर कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम सुपुर्द किया गया।

chat bot
आपका साथी