Jamshedpur, Jharkhand: अब गांवों में कोरोना संक्रमण रोकने पर प्रशासन ने लगाया जोर, टास्क फोर्स को गांव-टोला चिह्नित करने का निर्देश

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन अब गांव में कोरोना संक्रमण रोकने में जुट गया है। जिले में गठित टास्क फोर्स से कहा गया है कि वे ऐसे गांव-टोला को चिह्नित करें जहां सर्दी-खांसी के ज्यादा मरीज हों। वहां अभियान चलाकर कोरोना जांच की जाए।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:40 PM (IST)
Jamshedpur, Jharkhand: अब गांवों में कोरोना संक्रमण रोकने पर प्रशासन ने लगाया जोर, टास्क फोर्स को गांव-टोला चिह्नित करने का निर्देश
ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार, सर्दी खांसी आदि कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं।

जमशेदपुर, जासं। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन अब गांव में कोरोना संक्रमण रोकने में जुट गया है। जिले में गठित टास्क फोर्स से कहा गया है कि वे ऐसे गांव-टोला को चिह्नित करें, जहां सर्दी-खांसी के ज्यादा मरीज हों। वहां अभियान चलाकर कोरोना जांच की जाए।

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 (कोरोना) संक्रमण पर नियंत्रण के उद्देश्य से सोमवार को उपविकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक की। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड 19 संक्रमण के सुलभ जांच तथा ससमय जांच परिणाम, समुचित संख्या में आइसोलेशन केंद्रों की स्थापना, समुचित उपचार तथा जागरूकता के प्रभावी कदम उठाए जाने एवं उक्त रणनीति के प्रभावी बनाने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ विमर्श किया गया। उन्हें ससमय जिला प्रशासन को प्रतिवेदन (रिपोर्ट) समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

मुख्यालय को प्रतिवेदन भेजने का निर्देश

उपविकास आयुक्त ने कहा कि प्रतिवेदन में दी जाने वाली जानकारी सभी बीडीओ के पास उपलब्ध है। आवश्यकता है कि ससमय प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को भेजें, ताकि राज्य सरकार को जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया जा सके। इसी आधार पर कोरोना संक्रमण के प्रसार को लेकर और क्या प्रभावी कदम उठाए जा सकते हैं, इस पर निरंतर मार्गदर्शन मिलता रहेगा।

कोरोना में आ रही लगातार गिरावट

उपविकास आयुक्त ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जो सुखद संकेत है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार, सर्दी खांसी आदि कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण तथा टाइफाइड के मामले भी सामने आ रहे हैं। आवश्यकता है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे गांव व टोलों को चिह्नित कर सर्वे कराया जाए तथा सर्वे पश्चात आवश्यकतानुसार कोविड-19 जांच भी की जाए जिससे कोरोना संक्रमण का प्रसार न हो तथा जल्द से जल्द पूर्वी सिंहभूम जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सके। बैठक में निदेशक डीआरडीए सौरव कुमार सिन्हा व उपनिर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग के अलावा समाहरणालय और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े।

प्रखंड टास्क फोर्स प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी : अध्यक्ष प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी : सदस्य सचिव बाल विकास परियोजना पदाधिकारी : सदस्य थाना प्रभारी : सदस्य महिला पर्यवेक्षिका समाज कल्याण : सदस्य प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक (जेएसएलपीएस) : सदस्य प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी : सदस्य प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी : सदस्य प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी : सदस्य

chat bot
आपका साथी