कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अब डॉक्टरों की क्लीनिक 14 नहीं, चार दिन ही रहेगी सील Jamshedpur News

अब कोरोना पॉजिटिव मिलने पर डॉक्‍टरों की क्‍लीनिक मात्र चार दिन ही सील रहेगी। जमशेदपुर नर्सिंग होम एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डीसी से मिला। उन्‍होंने भरोसा दिलया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 05:52 PM (IST)
कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अब डॉक्टरों की क्लीनिक 14 नहीं, चार दिन ही रहेगी सील Jamshedpur News
कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अब डॉक्टरों की क्लीनिक 14 नहीं, चार दिन ही रहेगी सील Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। अब किसी भी डॉक्टर के क्लीनिक या जांच सेंटर में जानेवाला कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलता है तो उसे 14 दिन की बजाए चार दिन ही सील किया जाएगा। वहीं, पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए डॉक्टर और  कर्मचारी को अगले 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को जमशेदपुर नर्सिंग होम एसोसिएशन के सचिव डॉ. सौरव चौधरी ने दी।

उन्होंने कहा कि चार दिन पूर्व साकची स्थित साईं क्लीनिक में गोविंदपुर का एक कोरोना संदिग्ध मरीज अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचा था। इसके बाद एमजीएम कॉलेज से आई रिपोर्ट में उस मरीज को कोरोना पॉजिटिव आनेने के बाद साईं क्लीनिक को सील कर दिया गया था। जिससे डॉक्टर हतोत्साहित हो गए थे। इससे पूर्व भी एक-दो क्लीनिक को सील किया गया है। इन सारी बातों को पूरे तर्क के साथ डीसी के पास रखा गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि आप पूरे डॉक्टर समाज के मैसेज दे दीजिए कि अगर किसी के क्लीनिक में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला तो चार दिन तक सील किया जाएगा। पांचवे दिन सैनिटाइज करने के बाद खोल दिया जाएगा। साई क्लीनिक भी शनिवार से खुल जाएगा। डीसी ने इसके लिए जमशेदपुर के विशेष पदाधिकारी को निर्देश दिया है। इस फैसले से जमशेदपुर के चिकित्सकों ने राहत की सांस ली है।
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल 
डीसी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में  डॉ. सौरव चौधरी के अलावे डॉ. राजेश मोहंती, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सुरेश कुमार चौबे शामिल थे। 
chat bot
आपका साथी