जमशेदपुर में अब क्लास थ्री के कर्मचारी को भी अस्पताल में मिलेगा केबिन Jamshedpur News

अब क्लास थ्री में कार्यरत रेलकर्मियों को भी अस्पताल में केबिन की सुविधा मिलेगी। यह आदेश रेलवे ने जारी कर दिया है। काफी दिनों से यह मामला लंबित था।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:47 PM (IST)
जमशेदपुर में अब क्लास थ्री के कर्मचारी को भी अस्पताल में मिलेगा केबिन Jamshedpur News
जमशेदपुर में अब क्लास थ्री के कर्मचारी को भी अस्पताल में मिलेगा केबिन Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं ) । अब क्लास थ्री में कार्यरत रेलकर्मियों को भी अस्पताल में केबिन की सुविधा मिलेगी। यह आदेश रेलवे ने जारी कर दिया है। काफी दिनों से यह मामला लंबित था। मेंस यूनियन के नेताओं के दबाव के बाद रेलवे ने यह निर्णय लिया है। मेंस यूनियन के मंडल संयोजक जवाहरलाल ने बताया कि अब 47600 रुपये वेतन पाने वाले रेलकर्मी जनरल वार्ड, 47601-63100 रुपये तक वेतन पाने वाले रेलकर्मी सेमी प्राइवेट वार्ड व 63,101 रुपये वेतन पाने वाले रेलकर्मी प्राइवेट वार्ड में रह सकेंगे। पहले सिर्फ अधिकारी स्तर को ही केबिन की सुविधा रेलवे देती थी। लेकिन अब क्लास थ्री के कर्मचारी को भी केबिन की सुविधा मिलेगी।

टाटा मोटर्स व अन्य अस्पतालों में जनरल वार्ड में होते थे भर्ती

क्लास थ्री के कर्मचारी पहले रेलवे अस्पताल हो या टाटा मोटर्स सहित अन्य अनुूबंध वाले अस्पतालों में जनरल वार्ड में भर्ती होते थे। डाक्टर भी इन्हें जनरल वार्ड में ही रेफर कर करते थे। लेकिन अब नियम में बदलाव होने से रेलकर्मियों में खुशी देखी जा रही है। चालक, गार्ड सह चालक  रेलकर्मी क्लास थ्री के दायरे में आते है।

chat bot
आपका साथी