पूर्वी सिंहभूम जिले के इस प्रखंड में कोरोना से एक भी मरीज की नहीं हुई है मौत

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना से मंगलवार को फिर एक मरीज की मौत हुई। मृतक घाटशिला निवासी एक 75 वर्षीय महिला है। उसका इलाज ब्रह्मानंद अस्पताल में चल रहा था। जिले में अभी तक कुल 1047 मरीजों की मौत हो चुकी है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:25 PM (IST)
पूर्वी सिंहभूम जिले के इस प्रखंड में कोरोना से एक भी मरीज की नहीं हुई है मौत
टीकाकरण लेता एक व्यक्ति, ताकि वह कोविड से सुरक्षित रह सके।

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना से मंगलवार को फिर एक मरीज की मौत हुई। मृतक घाटशिला निवासी एक 75 वर्षीय महिला है। उसका इलाज ब्रह्मानंद अस्पताल में चल रहा था। जिले में अभी तक कुल 1047 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, मंगलवार को कुल सात हजार 319 लोगों की जांच हुई। इसमें 14 नए मरीज मिले। जिले में अभी तक कुल 51 हजार 442 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

-------------------------

साढ़े सात हजार से अधिक लोगों का लिया गया नमूना

पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों से मंगलवार को कुल सात हजार 923 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। रिपोर्ट शुक्रवार तक आने की उम्मीद है। जिले में अभी तक कुल 10 लाख 49 हजार 497 लोगों का नमूना लिया जा चुका है।

-------------------------

26 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती कुल 26 मरीज मंगलवार को स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अभी तक कुल 50 हजार 231 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 97.67 फीसद है।

-----------------

15 हजार से अधिक लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज

पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को कुल 15 हजार 180 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीं, तीन हजार 745 लोगों ने दूसरी डोज ली। जिले में अभी तक कुल चार लाख 56 हजार 725 लोगों ने पहली डोज ली है। जबकि एक लाख 5683 लोगों ने दूसरी डोज पूरा कर चुके हैं।

------------------------

डुमरिया प्रखंड में अभी तक एक भी मरीज की नहीं हुई है मौत

पूर्वी सिंहभूम जिले का डुमरिया प्रखंड में अभी तक कोरोना से एक भी मरीज का मौत नहीं हुआ है। सबसे अधिक शहरी क्षेत्रों में कुल 997 लोगों की मौत हुई है। वहीं, बहरागोड़ा में चार, चाकुलिया में दो, धालभूमगढ़ में चार, घाटशिला में दस, मुसाबनी में 16, पटमदा में तीन व पोटका में दस मरीज की मौत हुई है। जिले में कुल 1046 मरीजों की मौत हो गई है।

chat bot
आपका साथी