Non-Fire Cooking Contest : स्टेशन रोड गुरुद्वारा में बच्चों ने बिना आग के बनाए स्वादिष्ट व्यंजन, जीते ईनाम

Non-Fire Cooking Contest . कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। इसी वजह से स्कूल भी बंद थे। इस स्थिति में कैंप के जरिए बच्चों को गुरमत से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चे अपने इतिहास व अपनी सभ्यता से जुड़ रहे हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 11:06 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:06 AM (IST)
Non-Fire Cooking Contest : स्टेशन रोड गुरुद्वारा में बच्चों ने बिना आग के बनाए स्वादिष्ट व्यंजन, जीते ईनाम
गुरमत कैंप की ओर से रविवार को नॉन-फायर कुकिंग कांटेस्ट का आयोजन किया गया।

जमशेदपुर, जासं। स्टेशन रोड गुरुद्वारा में गुरमत कैंप की ओर से रविवार को नॉन-फायर कुकिंग कांटेस्ट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बेस्ट शेफ का खिताब गुरनूर कौर, सिदक कौर व हरलीन कौर को मिला। वहीं रनर्सअप का खिताब जुगत सिंह व हरनूर कौर को मिला। विजेताओं को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

कैंप के संचालक ज्ञानी गुरप्रताप सिंह ने बताया कि स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रत्येक रविवार को गुरमत कैंप आयोजित किया जा रहा है। इसमें गुरमत ज्ञान व गुरबाणी समेत विभिन्न प्रकार के हुनर सिखाए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। इसी वजह से स्कूल भी बंद थे। इस स्थिति में कैंप के जरिए बच्चों को गुरमत से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चे अपने इतिहास व अपनी सभ्यता से जुड़ रहे हैं।

बच्चों को सिख समाज की संस्कृति और इतिहास के प्रति जागरूक किया

कैंप के माध्यम से बच्चों को सिख समाज की संस्कृति और इतिहास के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि बच्चे सिख समाज की परंपरा को समझें और उसका अनुसरण करें। कैंप में बच्चों को शुद्ध भाषा व उच्चारण में गुरबाणी सिखाई जाती है। प्रशिक्षण के बाद बच्चों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार भी दिया जाएगा। ज्ञात हो कि शहर में गुरमत ज्ञान का कार्यक्रम लगातार किया जाता है। इसमें बाकायदा परीक्षा भी आयोजित की जाती है। कोरोना की वजह से इन सब गतिविधियों पर विराम लग गया था, लेकिन एक बार फिर जैसे-जैसे कोरोना दूर जा रहा है, गतिविधियां शुरू हो रही हैं।

chat bot
आपका साथी