पश्चिमी सिंहभूम जिला में किसी को नहीं होगी ऑक्सीजन और बेड की कमी, जारी की सूची

Chaibasa Corona News. पश्चिम सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बेड वेंटिलेटर समेत सभी सुविधा मौजूद है। यह बातें रविवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कही।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 04:31 PM (IST)
पश्चिमी सिंहभूम जिला में किसी को नहीं होगी ऑक्सीजन और बेड की कमी, जारी की सूची
संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 50 फीसद बेड निजी अस्पतालों में सुरक्षित की गई है।

 चाईबासा, जासं। पश्चिम सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, बेड , वेंटिलेटर समेत सभी सुविधा मौजूद है। यह बातें रविवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहीं।

उन्होंने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिला वासियों को किसी प्रकार की घबराने की जरूरत नहीं है। जिले में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो इस कार्य को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है । स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में स्थित सरकारी, प्राइवेट, कॉर्पोरेट अस्पतालों से समन्वय स्थापित करते हुए अच्छी तैयारी की गई है। पश्चिम सिंहभूम जिला में 161 ऑक्सीजन युक्त बेड, 15 वेंटिलेटर युक्त बेड सहित अन्य 8 आईसीयू बेड, 409 सामान्य बेड की सुविधा मौजूद है। वही संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 50 फीसद बेड निजी अस्पतालों में सुरक्षित की गई है जो इस प्रकार है।

- लाइफ हॉस्पिटल, चाईबासा - ऑक्सीजन सपोर्टेड 02 बेड एवं 12 सामान्य बेड सुरक्षित

- गायत्री सेवा सदन, चाईबासा - ऑक्सीजन सपोर्टेड 02 बेड एवं 13 सामान्य बेड सुरक्षित

- ओम नर्सिंग होम चाईबासा - ऑक्सीजन सपोर्टेड 05 बेड एवं 15 सामान्य बेड सुरक्षित

- सेंट ऐंजला हॉस्पिटल, चक्रधरपुर - 35 सामान्य बेड सुरक्षित

- संजीवनी सेवा सदन, जगन्नाथपुर - 10 सामान्य बेड सुरक्षित

- सूर्या नर्सिंग होम, चक्रधरपुर - ऑक्सीजन सपोर्टेड 05 बेड एवं 50 सामान्य बेड सुरक्षित

- संजीव नेत्रालय एवं डेंटल केयर सेंटर, चाईबासा - ऑक्सीजन सपोर्टेड 05 बेड एवं 10 सामान्य बेड सुरक्षित

- ऑक्सफोर्ड नर्सिंग होम, चक्रधरपुर - ऑक्सीजन सपोर्टेड 07 बेड एवं 20 सामान्य बेड सुरक्षित

- गुवा सेल, अस्पताल - ऑक्सीजन सपोर्टेड 04 बेड एवं 18 सामान्य बेड सुरक्षित

- सेल हॉस्पिटल, किरीबुरू - ऑक्सीजन सपोर्टेड 05 बेड एवं 05 सामान्य बेड सुरक्षित

- सनराइज हॉस्पिटल चाईबासा - 05 सामान्य बेड

- एसीसी नर्सिंग, झींकपानी -05 सामान्य बैठक

- टिस्को हॉस्पिटल, नोआमुंडी - ऑक्सीजन सपोर्टेड 19 बेड, 06 अलग-अलग सुविधा युक्त आईसीयू बेड एवं 35 सामान्य बेड सुरक्षित

- रेलवे हॉस्पिटल चक्रधरपुर - ऑक्सीजन सपोर्टेड 20 बेड एवं 09 अलग-अलग सुविधा युक्त आईसीयू बेड

- एमओएम चिरिया, मनोहरपुर - चार सामान्य बेड सुरक्षित

- गंगोत्री नर्सिंग होम जगन्नाथपुर - ऑक्सीजन सपोर्टेड 05 बेड एवं 07 सामान्य बेड सुरक्षित

- मुरलीधर बिरुवा मेमोरियल हॉस्पिटल, चाईबासा - 05 सामान्य बेड सुरक्षित

- सदर हॉस्पिटल, चाईबासा- ऑक्सीजन सपोर्टेड 37 बेड एवं 08 आईसीयू बेड सुरक्षित

- डीटीइई, पाताहातु-चाईबासा - सामान्य 100 बेड

- सीएचसी, सोनुवा(डीसीएचसी) - ऑक्सीजन युक्त 05 बेड एवं 5 बेड सामान्य सुरक्षित

- डीसीएचसी, मनोहरपुर - ऑक्सीजन सपोर्टेड 05 बेड एवं 05 सामान्य बेड सुरक्षित

- सीएचसी, मंझारी(डीसीएचसी) - ऑक्सीजन सपोर्टेड 05 बेड एवं 05 सामान्य बेड सुरक्षित

- सीएचसी, खुंटपानी(डीसीएचसी) - ऑक्सीजन सपोर्टेड 60 बेड एवं 40 सामान्य बेड सुरक्षित

-बालाजी प्लांट कंपनी पीआरओ-अजीत श्रीवास्तव।

chat bot
आपका साथी