संचार एवं सूचना तकनीक के प्रयोग में हिंदी की संभावना पर एनआईओएस आयोजित कर रहा अंतरराष्ट्रीय वेबिनार

International webinar. वैश्विक स्तर पर हिंदी के प्रचार -प्रसार हेतु प्रोफेसर सरोज शर्मा (अध्यक्ष एनआईओएस) के नेतृत्व में पहली बार राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) नोएडा एवं विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस के सयुंक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 07:04 PM (IST)
संचार एवं सूचना तकनीक के प्रयोग में हिंदी की संभावना पर एनआईओएस आयोजित कर रहा अंतरराष्ट्रीय वेबिनार
पहली बार अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।

जमशेदपुर, जासं। वैश्विक स्तर पर हिंदी के प्रचार -प्रसार हेतु प्रोफेसर सरोज शर्मा (अध्यक्ष, एनआईओएस) के नेतृत्व में पहली बार राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस), नोएडा एवं विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस के सयुंक्त तत्वावधान में 23 एवं 24 फरवरी 2021 को अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसका विषय है संचार एवं सूचना तकनीकी एवं हिंदी।

इसमें भारत के साथ-साथ विश्व के आठ देशों से विद्वान अपने विचार प्रस्तुत करेंगें। वेबिनार का उद्देश्य भारत में एवं विश्व में सूचना एवं संचार तकनीकी में हिंदी के नए प्रयोगों का अध्ययन करना तथा भविष्य में सूचना एवं संचार तकनीकी में हिंदी की संभावनाएं क्या है पर चर्चा करना। इस कार्यक्रम से सूचना एवं तकनीकी में हिंदी के प्रयोग से सभी प्रतिभागी अवगत होंगे एवं इसका अधिकाधिक उपयोग कर हिंदी में अध्ययन- अध्यापन, शोध कार्य कर पाएंगे। इस कार्यक्रम से विद्यालयी स्तर पर भाषा प्रयोगशाला को एक नई दिशा मिलेगी और सूचना एवं संचार तकनीकी के माध्यम से भाषा कौशलों को सीखने के नए विकल्प खुलेंगें। निश्चित तौर पर इस कार्यक्रम से विश्व पटल पर हिंदी को मजबूती मिलेगी।

ये रखेंगे विचार

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतुल कोठारी राष्ट्रीय सचिव, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास आमंत्रित हैं। दो दिनों तक चलने वाली इस कार्यक्रम में प्रो. वी.के. मल्होत्रा (सदस्य सचिव, आईसीएसएसआर), प्रो. रमेश कुमार पांडेय (कुलपति, लाल बहादुर शास्त्री भारतीय संस्कृत विश्वविद्यालय), प्रो. चंद्र भूषण शर्मा (पूर्व अध्यक्ष एनआईओएस एवं प्रोफेसर शिक्षा विभाग, इग्नू), प्रो. वृषभ प्रसाद जैन (महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा), बालेंदु दाधीच, माइक्रो सॉफ्ट (भारत के हेड एवं तकनीकी विषेषज्ञ), डॉ संध्या सिंह (हिंदी प्राध्यापक तकनीकी विशेषज्ञ, सिंगापुर विश्वविद्यालय), प्रो. शिव कुमार सिंह (लिस्बन विश्वविद्यालय, पुर्तगाल), प्रो.आनंद वर्धन शर्मा (आईसीसीआर हिंदी पीठ भारत विद्या विभाग, सोफिया विश्वविद्यालय,बुल्गारिया), प्रो. रजनीश शुक्ल (कुलपति, महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा ), डा. चांद किरन सलूजा( निदेशक शैक्षणिक, संस्कृत प्रमोशन फ़ाउंडेशन), प्रो. उषा शर्मा (हिंदी विभाग, एनसीईआरटी), डा. वंदना मुकेश शर्मा (हिंदी तकनीकी विशेषज्ञ, इंग्लैंड), रोहित कुमार हैप्पी (संपादक एवं तकनीकी विशेषज्ञ, न्यूज़ीलैंड), रेखा राजवंशी (हिंदी शिक्षण एवं लेखा विशेषज्ञ, आस्ट्रेलिया), अशोक कुमार ओझा (भाषा विशेषज्ञ, युवा हिंदी संस्थान व स्टार टाक संस्था,न्यूजर्सी) अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

50 देशों से लोग भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे

कार्यक्रम में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के देश में स्थित 22 सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी व अध्ययन केंद्र के शिक्षकगण ऑनलाइन मोड के द्वारा उपस्थित होंगे। इसके आलावा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के फेसबुक पेज (https://www.facebook.com/NIOSHQ) पर इसे प्रसारित किया जाएगा। इससे लाखों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे । इसके अलावा विश्व हिंदी सचिवालय , मॉरीशस के महासचिव प्रो. विनोद कुमार मिश्र के सहयोग से लगभग 50 देशों से लोग भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

chat bot
आपका साथी