निमाई मोहंती को अपराधियों ने मारी भुजाली, एमजीएम रेफर

काशमार गांव में शाम साढ़े सात बजे के करीब गांव के 40 वर्षीय निमाई मोहंती को पेट में भुजाली मारकर घायल कर दिया। लहुलुहान हालत में उसके स्वजनों ने मोटरसाइकिल से इलाज के लिए डुमरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां डॉक्टर कल्याण महतो ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे तत्काल बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:00 AM (IST)
निमाई मोहंती को अपराधियों ने मारी भुजाली, एमजीएम रेफर
निमाई मोहंती को अपराधियों ने मारी भुजाली, एमजीएम रेफर

संसू, डुमरिया : काशमार गांव में शाम साढ़े सात बजे के करीब गांव के 40 वर्षीय निमाई मोहंती को पेट में भुजाली मारकर घायल कर दिया। लहुलुहान हालत में उसके स्वजनों ने मोटरसाइकिल से इलाज के लिए डुमरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां डॉक्टर कल्याण महतो ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे तत्काल बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया है। चिकित्सक के अनुसार करीब डेढ़ इंच गहराई तक पेट में जख्म के निशान हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल पा रहा है कि अंदरूनी अंगों को चोट पहुंची है या नहीं। घायल की पत्नी ज्योत्सना मोहांती एवं उसके बेटे ने बताया कि शाम सात से साढ़े सात के बीच गांव का रवि नायक, उसका बेटा शिबो नायक, लोगो नायक व शिबो नायक का बेटा तूफान नायक ने निमाई मोहांती के पेट में भुजाली से वार कर दिया। दो लोगों ने निमाई को पकड़ा था और एक ने भुजाली चलाई थी। चारों हमलावरों ने मां-बेटे को भी डंडे से पीटा। घटना की सूचना पाकर डुमरिया थाने की पुलिस ने घायल से हमलावरों के बारे में पूछताछ की। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। ग्रामीणों ने दुकानदार पर नियमित रूप से खाद्यान्न वितरण नहीं करने का लगाया आरोप : मौदाशैली के जन वितरण प्रणाली दुकानदार उत्तम कुमार अधिकारी द्वारा खाद्यान्न देने में गड़बड़ी एवं कम वजन देने की शिकायत लेकर कार्डधारी प्रखंड कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर ग्रामीणों के साथ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा भी उपस्थित थे। ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि राशन डीलर द्वारा 2020 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान्न प्रत्येक महीने नहीं मिल रहा है साथ ही नियमित खाद्यान्न में भी हेराफेरी की जाती। खाद्यान्न वितरण को कार्ड में अलग-अलग स्थानों में अंकित किया जाता है। जब कार्डधारी दुकानदार से पूछते है कि किस महीने का खाद्यान्न दिया जा रहा है तो दुकानदार द्वारा कहा जाता है कि प्रखंड जाकर पता करो। ग्रामीणों का आरोप है कि दुकानदार द्वारा नियमित रूप से चावल का वितरण नहीं करते है। तथा वजन में भी कम देते हैं। मनमाने ढंग से वितरण करते हैं। कार्डधारियों ने मांग की कि 2020 से खाद्यान्न वितरण की जांच हो तथा वर्तमान दुकानदार उत्तम कुमार अधिकारी की अनुज्ञप्ति रद्द की जाए। इस बारे में प्रभारी बीएसओ ने कहा कि वे यथाशीघ्र मामले की जांच करेंगे। ऐसी भी सूचना मिली है कि कई दुकानदार फ्री राशन को पैसे लेकर तथा पैसे वाले राशन को फ्री में देते है। जो नियम विरुद्ध है. इस मामले में वे जांच कर अविलंब कार्रवाई करेंगे। मौके पर रवींद्रनाथ गोप, लक्ष्मण सिंह, टीकाराम सिंह, बावरी सिंह, महेश कर्मकार, इंद्रजीत गोप, रामा नाथ सिंह, दारा सिंह, नेपाल गोप, चरण सिंह, भूपति सिंह आदि उपस्थित थे। कार्डधारियों ने ज्ञापन की एक प्रति विधायक के नाम झामुमो प्रखंड अध्यक्ष को भी सौंपी।

chat bot
आपका साथी