नए सचिव को मिली पंचायत की जिम्मेदारी

सामूहिक तबादले के उपरांत स्थानातंरित पंचायत सचिवों के योगदान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:22 PM (IST)
नए सचिव को मिली पंचायत की जिम्मेदारी
नए सचिव को मिली पंचायत की जिम्मेदारी

संसू, पोटका : सामूहिक तबादले के उपरांत स्थानातंरित पंचायत सचिवों के योगदान देने के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) दिलीप कुमार महतो ने गुरुवार को सभी के बीच पंचायतों का आवंटन कर दिया। बीडीओ ने 15 पंचायत सचिवों को एक, दो या तीन तीन पंचायत आवंटित किए हैं। इनमें पंचायत सचिव कुंजबिहारी साव को डोमजुड़ी व टांगराईन पंचायत, निकुंज मंडल को हाथीबिदा व तेंतला पोड़ा, रामकृष्ण पातर को धीरौल व हेंसलबील, जगतपति मंडल को माटकू व चांदपुर, साधुचरण सामद को हल्दीपोखर(पूर्वी), हल्दीपोखर(पश्चिम), तथा गंगाडीह, अख्तर हुसैन को जानमडीह, हेंसलआमदा व चाकड़ी, रबीन्द्रनाथ मायती को कुलडीहा, सानग्राम व सोहदा, फुरमाल टुडू को मानपुर, हरिणा व नारदा, भीमचंद्र महतो को कालिकापुर व कोवाली, अवनी शेखर नायक को रसूनचोपा व हेंसड़ा, किरणचंद्र महतो को शंकरदा व जुड़ी, सुनील कुमार बेरा को पोटका, भास्कर चंद्र महतो को जामदा व पोड़ाडीहा, महावीर महतो को आसनबनी व ग्वालकाटा तथा मनोज कुमार सिन्हा को तेंतला, भाटीन व हाड़तोपा पंचायत आवंटित किया।

chat bot
आपका साथी