Natural Gift Oxygenः ऑक्सीजन है वरदान से प्रेरित होकर गुरुचरण ने अपनी जमीन पर पौधारोपण किया

Natural Gift Oxygen गुरुचरण सरदार ने अपनी लगभग 3 एकड़ बंजर जमीन पर मनरेगा के तहत सैकड़ों आम के पौधे लगाकर कई क्विंटल आम उगाए। साथ ही साथ आम के पौधों के बीच सब्जी की खेती कर लाखों रुपए कमा रहे हैं l

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:58 PM (IST)
Natural Gift Oxygenः ऑक्सीजन है वरदान से प्रेरित होकर गुरुचरण ने अपनी जमीन पर पौधारोपण किया
जमीन पर पौधारोपण 2018 में कराया गया

पोटका, जासं। दैनिक जागरण के महाअभियान ऑक्सीजन है वरदान से प्रभावित होकर गुरुचरण सरदार ने अपनी जमीन पर कई आम के फलदार पौधे लगाकर आय का साधन बनाया। प्रखंड मुख्यालय से 30 किलोमीटर दक्षिण दिशा में आेडिश्सा एवं झारखंड बॉर्डर पर सारसे गांव है जहां गुरुचरण सरदार ने  अपनी लगभग 3 एकड़ बंजर जमीन पर मनरेगा के तहत सैकड़ों आम के पौधे लगाकर कई क्विंटल आम उगाए।

साथ ही साथ आम के पौधों के बीच सब्जी की खेती कर लाखों रुपए कमा रहे हैं l ग्राम प्रधान राम रंजन प्रधान द्वारा जब अपनी बंजर जमीन पर मनरेगा के तहत आम के फलदार पौधे लगवाए उसी से प्रेरित होकर गुरु चरण सरदार ने अपनी बंजर भूमि पर भी आम का पौधा रोपण करने की इच्छा जाहिर की। उसके बाद प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत उनकी जमीन पर पौधारोपण 2018 में कराया गया। इस वर्ष लगभग चार क्विंटल आम उन छोटे-छोटे पौधों में आए। प्रत्येक पौधों में छह से सात किलो तक आम फलित हुए l गुरुचरण सरदार ने सोचा कि पहले साल आए फल को मैं बाजार में नहीं बेचूंगा।  उन्होंने गांव में ही आम को बांट दिए। ऐसे भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रथा है कि यदि कोई भी फल गांव में किसी के घर फलता है उसको दान करने की प्रथा आज भी चली आ रही है l उसी के तहत पहला फल लगभग चार क्विंटल आम लोगों में बांट दिए। अब अगले साल जो फल आएंगे उसे बेचकर यह रोजगार का साधन बनाएंगे। जब ग्राम प्रधान द्वारा अपने खेतों में ऑक्सीजन है वरदान 14 जून को पौधा रोपण किए तो उसी से प्रेरित होकर गुरुचरण सरदार ने भी अपने खाली जमीन पर आम का पौधा लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने कई आम के पौधे लगाए l आज लगभग तीन एकड़ बंजर जमीन पर वे 310 आम के पौधे लगा चुके हैं जो रोजगार का बहुत ही अच्छा साधन आज बन चुका है। वही इन्होंने आम के पौधों के बीच में ही सब्जी की खेती भी कर रहे हैं जिसमें अभी तक लाखों रुपए कमा चुके हैं ।स ब्जी की खेती में लौकी, भिंडी, रोमा, खीरा, झींगा, नैनआ आदि की खेती कर अच्छा खासा रोजगार कर रहे हैं। वही अपनी पत्नी के साथ गुरु चरण सरदार खेत में ही झोपड़ी बनाकर 24 घंटा रहते हैं एवं पेड़ पौधों की सेवा करते हुए सब्जी की खेती कर रहे हैं l

ग्राम प्रधान राम रंजन प्रधान कहना है l कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में और झारखंड उड़ीसा बॉर्डर के करीब सारसे गांव में गुरु चरण सरकार द्वारा एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है कि फलदार पौधा लगाकर के भी आप लाखों रुपए कमा सकते हैं । वही गुरुचरण सरदार ने कहा कि दैनिक जागरण के महाअभियान ऑक्सीजन है वरदान के साथ हम खड़े हैं और सभी 310 आम के पौधों को जिंदा रखना मेरा धर्म है। यही मेरा कर्म है इसी से रोजगार कर हम अपना जीवन यापन करेंगे l

chat bot
आपका साथी