National Voters day 2021 : उत्कृष्ट कार्य करनेवाले बीएलओ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को उपायुक्त ने किया सम्मानित

National Voters day 2021. सरायकेला स्थित टाउन हॉल में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर बेहतर कार्य करनेवाले बीएलओ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को पुरस्‍कृत किया गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 04:55 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 04:55 PM (IST)
National Voters day 2021 : उत्कृष्ट कार्य करनेवाले बीएलओ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को उपायुक्त ने किया सम्मानित
सरायकेला में राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्‍त व अन्‍य।

जमशेदपुर, जासं। सरायकेला स्थित टाउन हॉल में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी  की अध्यक्षता में 11वें ’’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में उपायुक्त इक़बाल आलम अंसारी ने 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी को मतदाता शपथ दिलाते हुए कहा कि ’’हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’

 स्‍वस्‍थ लोकतंत्र में भागीदारी की अपील

इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी, 1950 को हुआ था, इसलिए आयोग के द्वारा वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी जिलावासियों अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें। साथ ही लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावे उन्होंने पूर्व के सभी चुनावों में सभी के सहयोग हेतु प्रत्येक जिलावासी, अधिकारी, कर्मियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

इन्‍हें किया गया सम्‍मानित

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी प्रखंडों के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतू चयनित  कुल 30 बूथ लेवल ऑफिसर (महिला/ पुरुष) को प्रशस्ति-पत्र के साथ पुरस्कार देकर  सम्मानित किया गया। साथ ही सभी कंप्यूटर ऑपरेटर को उपायुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।   कार्यक्रम के दौरान कुल 18 नये युवा मतदाताओं को उनका ईपिक नंबर एवं बैच के साथ पुष्प देकर उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई , आईटीडीए निदेशक अरुण वाटर सांगा, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सुश्री सरोज तिर्की, कार्यपालक दण्डाधिकारी बबली कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सरायकेला खरसावां गणेश महतो,

 जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लाकड़ा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  सुनील कुमार सिंह  के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी