नागरिक संघर्ष समिति ने एआरएम को सौपा ज्ञापन
नागरिक संघर्ष समिति ने एआरएम को सौपा ज्ञापन
दुर्घटना से बचने के लिए रेलवे फाटक की सड़क का समतलीकरण करने की मांग की गई है।
Publish Date:Sat, 31 Oct 2020 09:56 PM (IST) Author: Jagran
जासं, जमशेदपुर : नागरिक संघर्ष समिति ने शनिवार को टाटानगर साउथ ईस्टर्न रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक को एक ज्ञापन सौपा। इसमें जुगसलाई रेलवे फाटक पर रेल लाइन के अगल-बगल बिछाए गए सीमेंट पत्थर के दब जाने के मामले पर ध्यान आकृष्ट कराया है। बताया कि जमीन में दबने से पत्थर टेढ़े-मेढ़े हो गए हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। बड़ी दुर्घटना से बचने के लिए रेलवे फाटक की सड़क का समतलीकरण करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।