Mustard oil: सरसों तेल का भाव गिरा, रिफाइंड भी नीचे आया; ये है खास वजह

Mustard oil कोरोना काल में चौंकाने वाली खबर है। जमशेदपुर के बाजार में सरसों तेल का भाव गिरा है। वही रिफाइंड ऑयल का भाव भी नीचे आया है। कारोबारी इसकी खास वजह बता रहे हैं। थोक बाजार में अरहर के दाल के भाव में भी गिरावट आइ है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 04:57 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:04 PM (IST)
Mustard oil: सरसों तेल का भाव गिरा, रिफाइंड भी नीचे आया; ये है खास वजह
अभी सरसों की नई फसल आई है, जिससे सरसों तेल का भाव तीन से चार रुपए किलो गिरा है।

जमशेदपुर, जासं। Mustard oil कोरोना काल में चौंकाने वाली खबर है। जमशेदपुर के बाजार में सरसों तेल का भाव चार रुपये गिरा है। वही रिफाइंड ऑयल का भाव भी नीचे आया है। कारोबारी इसकी खास वजह बता रहे हैं। थोक बाजार में अरहर के दाल के भाव  में भी गिरावट आइ है।

परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में सलोनी का तेल 164 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो करीब 15 दिन पहले 168 रुपये प्रति लीटर था। इसकी वजह से खुले बाजार में सलोनी 170 रुपये और बापू 173 रुपये लीटर बिक रहा है। बापू ब्रांड का सरसों तेल एक सप्ताह पहले तक 175 रुपए बिक रहा था।

अभी आएगी आैर कमी

थोक व्यापारियों के मुताबिक अभी सरसों की नई फसल आई है, जिससे सरसों तेल का भाव तीन से चार रुपए किलो गिरा है। उम्मीद है कि अगले 15 से 20 दिन में यह भाव पांच से छह रुपये तक नीचे आ सकता है। हालांकि 150 रुपये से नीचे सरसों तेल नहीं गिरेगा, यह भी तय है। वही रिफाइंड आयल का दाम भी पांच से छह रुपये प्रति लीटर तक नीचे आ सकता है। अभी शहर के बाजार में महाकोष रिफाइंड तेल 140 रुपये और फार्च्यून 150 रुपये प्रति लीटर है, जबकि एक सप्ताह पहले 150 से 158 रुपये प्रति लीटर था।

अरहर दाल आठ रुपये घटा

इसके अलावा थोक बाजार में अरहर दाल की कीमत मार्च में 106 किलो थी, वह अभी 98 रुपये किलो हो गया है। हालांकि खुले बाजार में राहर दाल 115 से 120 रुपये किलो बिक रहा है। मसूर दाल के भाव में तेजी आई है। मार्च में मसूर दाल 64-70 रुपये किलो था, अभी 76 से 85 रुपये किलो हो गया है। चना के भाव में कोई अंतर नहीं आया है। पिछले डेढ़-दो महीने से यह थोक बाजार में 58 रुपये किलो और खुदरा में 65 से 70 रुपये किलो बिक रहा है। मूंग दाल भी अरहर दाल की तरह खुले बाजार में 115-120 किलो बिक रहा है।

chat bot
आपका साथी