मुसाबनी थाना प्रभारी ने चलाया जांच अभियान

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्दे नजर बुधवार को मुसाबनी थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने मुसाबनी बाजार में सघन जांच अभियान चलाया। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ईद को लेकर बाजार में कई दुकानदार चोरी-छिपे दुकान खोल कर लोगों को सामान दे रहे हैं..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:30 AM (IST)
मुसाबनी थाना प्रभारी ने चलाया जांच अभियान
मुसाबनी थाना प्रभारी ने चलाया जांच अभियान

संसू, मुसाबनी : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्दे नजर बुधवार को मुसाबनी थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने मुसाबनी बाजार में सघन जांच अभियान चलाया। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ईद को लेकर बाजार में कई दुकानदार चोरी-छिपे दुकान खोल कर लोगों को सामान दे रहे हैं। इससे संक्रमण फैल सकता है। उन्होंने पुलिस बल के साथ विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया। इस क्रम में बाजार में कोई भी दुकानदार दुकान खोल कर सामान बेचते पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। बुधवार को लगातार पुलिस बाजार में गश्त करते रही । लाटिया प्रावि में 88 लोगों की हुई जांच : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रभावती टोपनो ने बताया कि लाटिया प्राथमिक विद्यालय परिसर में 88 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट व आरटीपीसीआर के तहत जांच की गई। जांच में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लटिया जांच शिविर में छोटे बच्चों से लेकर बूढ़े बुजुर्ग तक की जांच की गई। पंसस प्रतिनिधि ने किया मास्क का वितरण : प्रखंड के पाथरी पंचायत के महुल डांगरी गांव में बुधवार को पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि भूपति नायक ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ग्रामीण के बीच मास्क का वितरण किया। मौके पर प्रतिनिधि भूपति नायक ने कहा कि मास्क ही सुरक्षा कवच है। आप लोग संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी का पालन करें। इस मौके पर मुखिया पति नादु कुमार आदि मौजूद थे। सहियाओं को होम आइसोलेशन का दिया प्रशिक्षण : माहुलबेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को मेड़िया संकुल की सहियाओं को होम आइसोलेशन का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें होम आइसोलेशन में घरेलू उपचार के संबंध में जानकारी दी गई। 104 टोल फ्री नंबर पर फोन करके परामर्श कैसे लिया जाएगा इसकी जानकारी दी गयी। अन्य प्रान्त या बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूची तथा होम क्वारंटाइन में रह रहे व्यक्तियों का प्रतिदिन रिपोर्ट करने के संबंध में जानकारी दी गई। होम विजिट में चिन्हित किये गए सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की सूची तैयार करने एवं इनके घरेलू उपचार की जानकारी प्रशिक्षण में दिया गया। बताया गया कि टाइफाइड का भी प्रकोप बढ़ा हुआ है, इस संबंध में भी लोगों को जागरूक करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर में शांति वाला पातर, मालती मार्डी, सुमित्रा किस्कु, छिता हांसदा, जहाना खातून, लक्ष्मी गोराई आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी