चांडिल में मिला मानगो के कैब चालक का कंकाल

मानगो के एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना चौक पुष्पांजलि अपार्टमेंट निवासी 28 वर्षीय राहुल श्रीवास्तव एक अगस्त से लापता हुआ था। वह ओला कैब चालक था। उसका अपहरणकर अपराधियों ने सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल डैम के पास पत्थर से कूचकर हत्या कर दी थी।

By Edited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 09:04 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 10:21 PM (IST)
चांडिल में मिला मानगो के कैब चालक का कंकाल
कैब चालक के अपहरण एवं हत्या में गिरफ्तार आरोपित।

जासं, जमशेदपुर : मानगो के एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना चौक पुष्पांजलि अपार्टमेंट निवासी 28 वर्षीय राहुल श्रीवास्तव एक अगस्त से लापता हुआ था। वह ओला कैब चालक था। उसका अपहरणकर अपराधियों ने सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल डैम के पास पत्थर से कूचकर हत्या कर दी थी। इसके बाद हत्या का साक्ष्य छुपाने को शव को डैम की पहाड़ी पर फेंक दिया था। इसके बाद उसकी कार और मोबाइल फोन लेकर अपराधी भाग निकले थे। पूरी योजना के साथ हत्या को अंजाम दिया गया था। हत्या को अंजाम देने के आरोपित सुधीर कुमार शर्मा और र¨वद्र कुमार महतो को मानगो के एमजीएम थाना की पुलिस ने घटना के 115 दिन बाद खोज निकाला है। दोनों आदित्यपुर के आरआइइटी थाना क्षेत्र मीरूडीह के निवासी है। दोनों की निशानदेही पर मृतक की मोबाइल और कार को जब्त किया है। मृतक के कपड़े और नरकंकाल को पुलिस ने डैम की पहाड़ी से बरामद कर लिया है। इससे पहले राहुल श्रीवास्तव की मां कंचन श्रीवास्तव, उसके पिता और स्वजनों ने बेटे के लापता होने की सूचना एमजीएम थाना की पुलिस को दी थी। इसके बाद भाजपा नेता विकास ¨सह के माध्यम से मामले को वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिल वणन तक पहुंचाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। अनुसंधान में ये बात सामने आई कि राहुल श्रीवास्तव की हत्या एक अगस्त को ही हो चुकी थी। एमजीएम थाना प्रभारी मिथलेश कुमार ¨सह ने बताया कि राहुल श्रीवास्तव की मां कंचन श्रीवास्तव की शिकायत पर विगत तीन अगस्त को पुत्र के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई थी। कोई जानकारी नहीं मिलने पर विगत 3 अक्टूबर को उसके अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी अज्ञात के खिलाफ राजेश्वर श्रीवास्तव ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच करती रही। अनुसंधान के क्रम में आरआइटी थाना क्षेत्र मीरुडीह निवासी सुधीर कुमार शर्मा को पहले गिरफ्तार किया गया। उसके पास से राहुल श्रीवास्तव की मोबाइल बरामद की गई। उससे पूछताछ में मिली जानकारी पर र¨वद्र कुमार महतो पकड़ा गया। उसके पास से राहुल श्रीवास्तव की लूटी गई कार बरामद की गई। हत्या में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। ------ दोनों आरोपितों ने कराया था कार बुक, शराब पिलाकर कर दी हत्या दोनों आरोपितों ने पुलिस को बताया कि कार लूटने की योजना के तहत ओला को चांडिल जाने के लिए एक अगस्त को बुक कराया। चांडिल डैम की ओर घूमने गए। वहां दोनों ने शराब सेवन किया। चालक को भी शराब सेवन कराया। पहाड़ी में घूमने के दौरान उसकी हत्या कर दी थी। ----- एक अगस्त को चांडिल जाने का आर्डर मिलने की जानकारी देकर घर से निकला था राहुल राहुल श्रीवास्तव ओला में कार चलाता था। विगत 1 अगस्त को ओला से चांडिल जाने का ऑर्डर मिलने की जानकारी दी। इसके बाद चांडिल चला गया। उस दिन दोपहर तीन बजे जब उसकी मां कंचन श्रीवास्तव ने राहुल को फोन किया तो उसका दोनों मोबाइल स्विच ऑफ मिला। राहुल की मां को लगा कि उसका मोबाइल का बैटरी डाउन हो गया होगा। उस दिन रात भर इंतजार की और सुबह 2 अगस्त को एमजीएम थाना में जाकर अपने बेटे की गुमशुदगी की बात बताई। राहुल के पिता मुंबई में नौकरी करते हैं। छोटा भाई भी बाहर रहता है।

chat bot
आपका साथी