सांसद ने अनुमंडल अस्पताल घाटशिला को दी एंबुलेंस

सांसद विद्युत वरण महतो ने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल को एक एंबुलेंस शनिवार को अपने प्रतिनिधि दिनेश साव ने साथ भिजवाई। दिनेश साव ने अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक की उपस्थिति में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शंकर टुडू को एंबुलेंस की चाबी व रजिस्ट्रे्शन का पेपर सौंपा..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:00 AM (IST)
सांसद ने अनुमंडल अस्पताल घाटशिला को दी एंबुलेंस
सांसद ने अनुमंडल अस्पताल घाटशिला को दी एंबुलेंस

संस, घाटशिला : सांसद विद्युत वरण महतो ने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल को एक एंबुलेंस शनिवार को अपने प्रतिनिधि दिनेश साव ने साथ भिजवाई। दिनेश साव ने अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक की उपस्थिति में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शंकर टुडू को एंबुलेंस की चाबी व रजिस्ट्रे्शन का पेपर सौंपा। मौके पर एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल की ओर से एंबुलेंस का संचालन किया जाएगा। जरूरतमंद लोगों की तत्काल सेवा उपलब्ध कराने के लिए इसका उपयोग होगा। सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव ने बताया कि सांसद ने एक नया एंबुलेंस क्षेत्र के लोगों को समय पर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिया है। इसके अलावा दो और एंबुलेंस जो झाटीझरना व मऊभंडार में रखा हुआ है उसे भी अनुमंडल अस्पताल को सौंप दिया जाएगा। इससे लोगों को सुविधा मिलेगी। मौके पर बुद्धेश्वर मार्डी, सत्यनारायण पुष्टि, हराधन सिंह, राजू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बिजली तारों की चपेट में आने से बंदर की मौत : कोकपाड़ा के काल नागिनी मंदिर के पास बिजली के तारों के चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गई। गांव में बंदर को हनुमान के रूप में पूजा जाता है। इसलिए ग्रामीणों ने भक्ति पूर्वक विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों ने बंदर की मृत देह पर केसरिया वस्त्र ओढ़ा कर तिलक आदि लगाकर अस्पताल के निकट हनुमान मंदिर के पास दफना दिया। इस मौके पर पंसस प्रतिनिधि संजीत भालूक, सोनू कालिदी के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित थे । महाप्रभु के रथ निर्माण को ले हुआ लकड़ी पूजन : मुसाबनी नंबर दो स्थित श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में महाप्रभु के रथ यात्रा निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर शनिवार को पूजन का कार्यक्रम मंदिर के पुजारी अशोक देवता एवं प्रभाकर देवता द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया गया। बढ़ई रमेश शर्मा ने पूजा अर्चना के बाद रथ निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। श्री जगन्नाथ महाप्रभु मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सौजन्य से अक्षय तृतीया में रथ की लकड़ी का पूजन विधि पूर्वक किया गया। रथ यात्रा के लिए अक्षय तृतीया को रथ निर्माण का काम हर वर्ष शुरू होता है। कोरोना संक्रमण कोविड 19 के कारण महाप्रभु के रथ यात्रा को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय बाद में लिया जाएगा। इस अवसर पर डा. गौर चंद्र सत्पथी, अक्षय ब्रह्मा, तपन पांडा, बन बिहारी पटनायक, प्रदीप मिश्रा व सदानंद नाथ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी