Jharkhand Assembly Election 2019 : मोबिन खान ने किया पहला नामांकन, घाटशिला से जुझार ने खरीदा पर्चा Jamshedpur News

दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के लिए पहला नामांकन हुआ है। यह नामांकन किया है मोबिन खान ने।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 11:54 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 08:22 AM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 :  मोबिन खान ने किया पहला नामांकन, घाटशिला से जुझार ने खरीदा पर्चा Jamshedpur News
Jharkhand Assembly Election 2019 : मोबिन खान ने किया पहला नामांकन, घाटशिला से जुझार ने खरीदा पर्चा Jamshedpur News

जमशेदपुर (जेएनएन)। दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के लिए पहला नामांकन हुआ है। यह नामांकन किया है मोबिन खान ने। मोबिन खान कुछ साथियों के साथ उपायुक्‍त कार्यालय पहुंचे और करीब 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

वहीं घाटशिला विधानसभा सुरक्षित सीट से जुझार सोरेन ने पहला नामांकन पत्र खरीदा है। जुझार सोरेन ने घाटशिला विधानसभा में झारखंड पार्टी नरेन के उम्मीदवार के तौर पर पहला नामांकन पत्र खरीदा है। जुझार ने कहा कि यह पहली बार है जब वे विधानसभा सीट के लिए चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इससे पहले उन्‍होंने मुखिया का चुनाव लड़ा है। वहीं घाटशिला विधानसभा सीट के लिए झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ने भी नामांकन पत्र खरीदा है।

वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। घाटशिला विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुनील मुर्मू ने भी पर्चा खरीदा है। उन्‍होंने कहा चुनाव लड़ना उनका अधिकार है। इसलिए नामांकन दाखिल करेंगे। सुनील मुर्मू  पूर्व मंत्री चम्पई सोरेन के गुट के माने जाते ।

chat bot
आपका साथी