पोटका के छह पंचायतों में मोबाइल वैक्सीनेशन अभियान शुरू

वैक्सीनेशन के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से उपायुक्त के निर्देशानुसार पोटका प्रखंड के छह पंचायतों में बुधवार को मोबाइल वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:00 AM (IST)
पोटका के छह पंचायतों में मोबाइल वैक्सीनेशन अभियान शुरू
पोटका के छह पंचायतों में मोबाइल वैक्सीनेशन अभियान शुरू

संवाद सूत्र, जादूगोड़ा : वैक्सीनेशन के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से उपायुक्त के निर्देशानुसार पोटका प्रखंड के छह पंचायतों में बुधवार को मोबाइल वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया। पहले दिन 282 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया। आसनबनी में 70, डोमजुड़ी में 18, पोटका में 26, हेंसलबिल में 40, जुड़ी में 58 व सानग्राम में 70 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया। इन पंचायतों में 20 जून तक वैक्सीनेशन अभियान चलेगा। पोटका के अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर शत प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए मोबाइल वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है। टीम घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेट करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य टीम एक पंचायत में चार दिन तक वैक्सीनेशन कर शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का काम करेगी। वैक्सीनेशन कार्य के लिए बीएएचओ डा. अशोक कुमार, बीईईओ पोटका-1 तजींद्र कौर, पोटका-2 अनीता सिन्हा, सीडीपीओ शैलबाला, बीसीओ अरूण कुमार सिन्हा, बीटीएम कौशल झा, बीएओ जगदीश प्रसाद साहु को वरीय प्रभारी बनाया गया है। इनके अधीन स्वास्थ्य कर्मी, रोजगार सेवक, शिक्षक, सेविका, सहिया, जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाएं व जविप्र दुकानदार काम कर रहे हैं। इस अभियान को सफल बनाने में पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा ग्राम प्रधान भी सहयोग कर रहे हैं। आज दो स्थानों पर दी जाएगी वैक्सीन : घाटशिला प्रखंड में गुरुवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लाभुकों को कोविशील्ड वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज धरमबहाल पंचायत भवन में दिया जाएगा। वहीं 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले वैसे लाभुक जिन्होंने ऑनलाइन स्लॉट बुकिग कराई है, उन्हें कोवैक्सीन का दूसरा डोज जेसी हाई स्कूल घाटशिला में दिया जाएगा। यह जानकारी अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शंकर टुडू ने दी। 128 लोगों का हुआ टीकाकरण, दो मिले कोरोना पाजिटिव : बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में कुल 128 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। भातकुंडा पंचायत के विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 88 लोगों को टीका लगाया, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 लोगों को टीका लगाया गया। हालांकि बारिश के कारण टीकाकरण अभियान भी प्रभावित हुआ। इधर, बुधवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से 125 लोगों की जांच की गई, जिनमें दो लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। टीका से कोई खतरा नहीं, जल्द लगाएं : अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) नंदकिशोर लाल ने बुधवार को बारिश भातकुंडा पंचायत का दौरा कर टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण अभियान में जुटे कर्मियों को बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए दिशा-निर्देश दिया। उसके बाद ग्रामीणों को कोरोना का टीका लेने के लिए समझाया। एडीएम ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लगाया जा रहा टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इससे कोई खतरा नहीं है। मन में किसी तरह की गलतफहमी न पालें। जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं। एडीएम के साथ चाकुलिया बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ जयवंती देवगम, भातकुंडा पंचायत की मुखिया रेणुका मुंडा, रविद्र सिंह मुंडा आदि भी उपस्थित थे। क्षेत्र भ्रमण के बाद उन्होंने प्रखंड कार्यालय में पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मनरेगा, पीएम आवास आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की।

chat bot
आपका साथी