विधायक ने वर्चुअल मीटिग के जरिए सीएम से की बात

कोरोना की दूसरी लहर से किस तरह मुकाबला किया जाए ताकि कम से कम क्षति हो इस को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को घाटशिला विधायक रामदास सोरेन से वर्चुअल मीटिग के माध्यम से बात की। उन्होंने क्षेत्र से जुड़ी कई बातों से अवगत कराया..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:30 AM (IST)
विधायक ने वर्चुअल मीटिग के जरिए सीएम से की बात
विधायक ने वर्चुअल मीटिग के जरिए सीएम से की बात

संसू, मुसाबनी : कोरोना की दूसरी लहर से किस तरह मुकाबला किया जाए ताकि कम से कम क्षति हो इस को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को घाटशिला विधायक रामदास सोरेन से वर्चुअल मीटिग के माध्यम से बात की। उन्होंने क्षेत्र से जुड़ी कई बातों से अवगत कराया। विधायक ने बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र दो राज्य बंगाल एवं ओडिशा से जुड़ा हुआ है। लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इसे अबिलम्ब रोका जाए या जो भी आए उनका कोविड जांच की जाए। नहीं तो ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण को रोकना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने अनुरोध किया कि जादूगोड़ा यूसीआईएल हॉस्पिटल को 30 बेड से बढ़ा कर 100 किए जाएं। ताकि घाटशिला एवं पोटका के लोगों को इलाज के लिए जमशेदपुर ना जाना पड़े। विधायक ने सुरदा माइंस के मजदूरों की समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि पिछले एक साल से बंद सुरदा माइंस को अबिलम्ब खोला जाए। माइंस बंद होने से 1500 मजदूर सड़क पर आ गए हैं। इस मामले को लेकर मैं आपसे पहले भी मिला था। सुरदा माइंस खुलने से 1500 परिवार का भरण-पोषण होगा । कोरोना के कहर से फीका हुआ ईद बाजार : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत मिनी लॉकडाउन घोषित किया है। कोरोना की मार से इस वर्ष भी ईद का बाजार फीका पड़ गई है। बाजारों में सन्नाटा है। सिर्फ इक्के दुक्के सेवइयां की दुकान खुली है। जिस पर लोग ईद की खरीदारी कर रहे हैं। उम्मीद है 13 मई को पर्व मनाया जाएगा। परंतु कोरोना संक्रमण के कारण इसकी खुशी फीकी पड़ गई है। बाजार में मायूसी और उदासी के साथ ही सही कई तरह की सेवइयां बिकने लगी हैं। जिससे कोरोना संक्रमण के उदास और फीकी ईद में शायद कुछ मिठास आ सके। सेवई बेचने वाले दुकानदार अंजुम ने बताया कि सादी सेविग 60 रुपया किलो, दूध में डालकर खाने वाली लच्छा सेवई 120 से 150 रुपया किलो बिक रही है। इसके साथ फालूदा भी इस बार बाजार में आया है जो 50 रुपया पैकेट बिक रहा है। इसके साथ ही बच्चों के लिए टोपी भी 30 रंपया में सुरमा 10 रुपया में इत्र की शीशी 40 रुपया और सेवई में डालने के लिए मेवा का पैकेट 30 से 40 रुपया में बिक रहा है। ईद की नमाज को लेकर इंटरनेट मीडिया पर जामा मस्जिद के शाही इमाम और दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद का इमाम का बयान ट्रेंड कर रहा है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील किया है कि कोरोना संक्रमण के इस मुश्किल दौर को देखते हुए सभी लोग अपने घरों में ईद उल फितर की नमाज अदा करें और सरकार और प्रशासन को सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी