सूरदा माइंस की लीज नवीकरण प्रक्रिया कराने को ले सीएम से मिले विधायक

विधायक रामदास सोरेन ने एचसीएल/आइसीसी कंपनी के सुरदा खान की लीज नवीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कराने हेतु खनन कार्य प्रारंभ करने को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 07:40 AM (IST)
सूरदा माइंस की लीज नवीकरण प्रक्रिया कराने को ले सीएम से मिले विधायक
सूरदा माइंस की लीज नवीकरण प्रक्रिया कराने को ले सीएम से मिले विधायक

संस, घाटशिला : विधायक रामदास सोरेन ने एचसीएल/आइसीसी कंपनी के सुरदा खान की लीज नवीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कराने हेतु खनन कार्य प्रारंभ करने को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा। विधायक द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत घाटशिला विधानसभा क्षेत्र स्थित हिदुस्तान कॉपर लिमिटेड/ इंडिया कॉपर कांप्लेक्स मऊभंडार के सुरदा ताम्र खदान का खनन कार्य विगत एक अप्रैल 2020 से भारत सरकार द्वारा पर्यावरण स्वीकृति आदेश के अभाव में बंद था। इसके कारण सुरदा खदान में कार्यरत हजारों श्रमिकों के समक्ष बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारत सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में सुरदा खदान में उत्पादन आरंभ करने हेतु पर्यावरण स्वीकृति का आदेश दिया गया है। पर्यावरण स्वीकृति आदेश के बाद कंपनी प्रबंधन द्वारा पर्यावरण स्वीकृति के पत्र में निहित शर्त का अनुपालन करते हुए राज्य प्रदूषण नियंत्रण पार्षद में बैंक गारंटी समर्पित किया जा चुका है। सुरदा खान के खनन कार्य में नियोजित कामगारों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके इसके लिए खदान की लीज नवीकरण की प्रक्रिया यथा शीघ्र पूर्ण किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उद्योग हित एवं लोकहित में सुरदा खान के खनन कार्य को यथाशीघ्र प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कार्रवाई को पूर्ण करते हुए खदान की लीज नवीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित कराने की कृपा किया जाए। केंद्रीय मंत्री से आइसीसी प्लांट व सुरदा माइंस खुलवाने का किया आग्रह : भाजपा के मंडल अध्यक्ष राहुल पांडेय ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से उनके जमशेदपुर स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री को संगठन व क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी। साथ ही सालभर से बंद एचसीएल-आइसीसी के मऊभंडार प्लांट व सुरदा माइंस समेत अन्य कॉपर खदानों को खुलवाने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सुरदा समेत अन्य कॉपर खदानों को खुलवाने के लिए पिछले दिनों उन्होंने विभागीय सचिव से बात की थी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मऊभंडार प्लांट को शुरू कराने के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मंडल अध्यक्ष को संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी