विधायक ने पांच योजनाओं का किया शिलान्यास

घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने शनिवार को मुसाबनी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पांच योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान सोलर युक्त जलमीनार की तीन योजनाएं स्नान घर व सांस्कृतिक मंच ब्लू स्कोप शेड का शिलान्यास किया गया..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Jan 2021 09:10 AM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2021 09:10 AM (IST)
विधायक ने पांच योजनाओं का किया शिलान्यास
विधायक ने पांच योजनाओं का किया शिलान्यास

संसू, मुसाबनी : घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने शनिवार को मुसाबनी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पांच योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान सोलर युक्त जलमीनार की तीन योजनाएं, स्नान घर व सांस्कृतिक मंच ब्लू स्कोप शेड का शिलान्यास किया गया। फारेस्ट ब्लाक पंचायत के बांकाई बारू, सुरदा पंचायत के बारुनिया टोला स्थित पुनडुंगरी में राजेंद्र पातर के घर के सामने व पारुलिया पंचायत के रतनुकोचा में सिरमत हांसदा के घर के सामने 18.39 लाख की लागत से सोलर युक्त जलमीनार का निर्माण होगा। पूर्वी बादिया पंचायत के बानालोपा गांव में कानू टुडू के तालाब के समीप 2.64 लाख की लागत से महिला-पुरूष के लिए अलग-अलग स्नान घर का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा कुइलिसुता पंचायत स्थित कुइलिसुता प्राथमिक विद्यालय के समीप मार्शल क्लब के लिए सांस्कृतिक मंच ब्लू स्कोप शेड का निर्माण होगा। इसी क्रम में विधायक रामदास सोरेन ने काकदोहा में झामुमो कार्यकर्ता के श्राद्धकर्म में भी शिरकत की। मौके पर पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के, झामुमो वरिष्ठ नेता कान्हू सामंत, जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी, प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सोमाय सोरेन, गोरांगो महाली, जगदीश भकत, संजीबन पातर, प्रियनाथ बास्के, कालीपद गोराई, सागेन पूर्ति, कानू टुडू, साधु हेंब्रम, गोरा पूर्ति, विराम मुर्मू, महेश मार्डी, केबी फरीद, दाखिन हांसदा, लखी हांसदा आदि उपस्थित थे। नौकरी की समयावधि 60 वर्ष व न्यूनतम वेतन 25 हजार की मांग : झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ ने शनिवार को झामुमो कार्यालय में विधायक रामदास सोरेन को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा गया है कि ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी में पांच से आठ स्तर तक के कर्मियों की अहम भूमिका होने के बाद भी उन्हें न्यूनतम मानदेय दिया जाता है। जबकि मानव संसाधन नियमावली के अनुसार प्रतिवर्ष सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर महंगाई भत्ता देना प्रस्तावित है। फिर भी पिछले तीन वर्षो से इस नियमावली को लागू नहीं किया गया। मांग पत्र में कहा गया है कि सभी कर्मियों की नौकरी की समयावधि 60 वर्ष निर्धारित की जाए। साथ ही न्यूनतम वेतन 25 हजार रुपये किया जाए। ईपीएफ में जेएसएलपीएस का समान अंशदान सुनिश्चित कर अब तक कटौती की गई राशि कर्मचारियों को दी जाए। महंगाई भत्ता व दो बच्चों के लिए शिक्षा भत्ता भी दिया जाए। सभी कर्मियों को नजदीकी प्रखंड के गांव में पदस्थापित किया जाए और कर्मियों को सामुदायिक संगठन से जोड़ने का प्रस्ताव रद किया जाए। इस अवसर पर शिवदास घोष, अनूप कुमार, मनोज बिरुआ, वरुण लायक, विरेंद्र सिंह, अनु कुमारी मुंडा, रुकमणी पात्र, निखिल महतो, अभिजीत भकत, कमलीनी देवी, मनिका बोदरा, तुलसी मुर्मू, अर्पण मंडल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी