विधायक ने छात्रावास जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास

घाटशिला के बीडीएसएल महिला महाविद्यालय के 100 शैय्या वाले छात्रावास के जीर्णोद्धार कार्य का रविवार को विधायक रामदास सोरेन ने शिलान्यास किया है। विधायक ने नारियल फोड़ कर जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:00 AM (IST)
विधायक ने छात्रावास जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास
विधायक ने छात्रावास जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास

संस, घाटशिला : घाटशिला के बीडीएसएल महिला महाविद्यालय के 100 शैय्या वाले छात्रावास के जीर्णोद्धार कार्य का रविवार को विधायक रामदास सोरेन ने शिलान्यास किया है। विधायक ने नारियल फोड़ कर जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। समेकित जनजातीय विकास अभिकरण(आइटीडीए) के तहत इसका जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है। विधायक ने महिला महाविद्यालय छात्रवासा परिसर का भ्रमण कर समस्याओं की जानकारी ली है। इंटर महाविद्यालय के सचिव आनंद अग्रवाल व प्राचार्या नियती दे ने महिला महाविद्यालय के छात्रावास की टूटी चारदीवारी को दिखाया। विधायक ने इस दिशा में भी पहल करने का भरोसा दिया। इसके बाद विधायक ने महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व कमर्चारियों की समस्याओं को भी सुना है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, जिला परिषद देवयानी मुर्मू, मुखिया पोलटु सरदार, इंटर सचिव आनंद अग्रवाल, प्राचार्या नियती दे, शिवरतन अग्रवाल, कालीपदो गोराई, काजल डॉन, जगदीश भगत, सुखलाल हांसदा, संजय तिवारी, अप्पू मंडल समेत अन्य मौजूद रहें। चंद्रमोहन किस्कू को विधायक ने किया सम्मानित : साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चयनित चंद्रमोहन किस्कू को रविवार शाम शहर के वाजपेयीनगर कॉलोनी स्थित उनके आवास पर जाकर विधायक समीर महंती एवं झामुमो केंद्रीय कमेटी के सदस्य महावीर मुर्मू ने सम्मानित किया। नेताओं ने किस्कू का शॉल ओढ़ाकर तथा पुष्पगुच्छ एवं पुस्तकें भेंट कर अभिनंदन किया। मौके पर विधायक ने कहा कि चाकुलिया प्रखंड के बड्डीकानपुर प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा हासिल करनेवाले चंद्रमोहन किस्कू ने साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त कर क्षेत्र के लोगों को गौरवान्वित किया है। इससे ग्रामीण युवाओं का साहित्य एवं कला के प्रति रुझान बढ़ेगा। चंद्रमोहन किस्कू युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। मौके पर झामुमो नेता धनंजय करुणामय, डोमन माझी, साहेबराम मांडी, रामचंद्र हांसदा, बलराम महतो आदि उपस्थित थे। बता दें कि रेलवे में नौकरी करने वाले चंद्रमोहन किस्कू को प्रसिद्ध लेखिका महाश्वेता देवी की बांग्ला भाषा की पुस्तक सिद्धू कानूर डाके का संथाली अनुवाद करने पर साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

chat bot
आपका साथी