एनआइटी में सफल सावन मुर्मू को विधायक ने किया सम्मानित

घाटशिला प्रखंड अंतर्गत राजाबासा गांव में रविवार को एमवाइए क्लब की ओर से वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामदास सोरेन अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। इस अवसर पर गांव के मैट्रिक एवं इंटर के टापरों को विधायक रामदास सोरेन ने सम्मानित किया..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 06:10 AM (IST)
एनआइटी में सफल सावन मुर्मू को विधायक ने किया सम्मानित
एनआइटी में सफल सावन मुर्मू को विधायक ने किया सम्मानित

संवाद सूत्र, गालूडीह : घाटशिला प्रखंड अंतर्गत राजाबासा गांव में रविवार को एमवाइए क्लब की ओर से वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामदास सोरेन अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। इस अवसर पर गांव के मैट्रिक एवं इंटर के टापरों को विधायक रामदास सोरेन ने सम्मानित किया। गांव एवं विधानसभा को गौरवान्वित करने वाले एनआइटी में सफलता प्राप्त सावन मुर्मू को भी विधायक ने सम्मानित किया। इस अवसर पर भूगोल शास्त्र में कोल्हान टापर गोल्ड मेडलिस्ट टिया राम मुर्मू को भी सम्मानित किया गया। विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि बीहड़ क्षेत्र में रहते हुए इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त करना सामान्य बात नहीं है। राजबासा गांव ने दिखा दिया है कि यहां के लोग एनआइटी में भी सफलता पा सकते हैं। राजबासा गांव से दूसरे गांवों के युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है। मौके पर जिला संगठन सचिव जगदीश भकत, जोनल प्रभारी वकील हेम्ब्रम, विकास मजूमदार, नीलकमल महतो, रंजीत महतो, सुनाराम सोरेन, बदरुद्दीन अली, विक्रम बेसरा आदि उपस्थित थे। सीआइएसएफ के हेड कांस्टेबल ने की बच्चों की पिटाई : यूसिल कालोनी जादूगोड़ा स्थित टाइप-2 के 381 नंबर क्वार्टर में रह रहे सीआइएसएफ के हेड कांस्टेबल डीडी बोंडे ने रविवार को सरस्वती पूजा का चंदा काटने गए नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट की। घटना के बाद बच्चों के परिजनों ने जादूगोड़ा थाना में इस मामले की शिकायत की। इसके बाद पुलिस कर्मी ने जवान को थाना बुलाया और बच्चों के परिजनों के साथ वार्ता कर समझौता कराकर मामले को रफा-दफा किया। जानकारी मिलने पर सीआइएसएफ के अधिकारी थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वहीं हेड कांस्टेबल डीडी बोंडे ने कहा कि रात को ड्यूटी से आए थे। उसके बाद बच्चे दरवाजा खटखटा रहे थे, जिसके कारण गुस्से में आकर बच्चों को थप्पड़ मार दिया।

chat bot
आपका साथी