50 लाभुकों के बीच विधायक ने किया मुख्यमंत्री पेंशन योजना का वितरण

जुगीशोल पंचायत भवन में मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत 50 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण विधायक रामदास सोरेन ने सोमवार को पंचायत भवन में किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय द्विवेदी मुखिया शुकरा मुंडा पंसस चैतन मुर्मू झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हासंदा धीरेन पाल कमल मंडल वैद्यनाथ सोरेन बनवासी सोरेन आदि उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 08:00 AM (IST)
50 लाभुकों के बीच विधायक ने किया मुख्यमंत्री पेंशन योजना का वितरण
50 लाभुकों के बीच विधायक ने किया मुख्यमंत्री पेंशन योजना का वितरण

संसू, धालभूमगढ़ : जुगीशोल पंचायत भवन में मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत 50 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण विधायक रामदास सोरेन ने सोमवार को पंचायत भवन में किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय द्विवेदी, मुखिया शुकरा मुंडा, पंसस चैतन मुर्मू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हासंदा, धीरेन पाल, कमल मंडल, वैद्यनाथ सोरेन, बनवासी सोरेन आदि उपस्थित थे। मुखिया शुकरा मुंडा ने विधायक को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से पंचायत क्षेत्र के 100 लाभुक वंचित होने के कगार पर है। हल्का कर्मचारी द्वारा आय ज्यादा दिखा देने के कारण वे इस योजना से वंचित हो रहे हैं। विधायक रामदास सोरेन ने लाभुकों की सही जांच कर पेंशन स्वीकृत करने का आदेश बीडीओ को दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 60 वर्ष से उपर सभी लोगों को पेंशन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। वैसे लाभुक जिनका बेटा कहीं बाहर नौकरी करता है, वैसी परिस्थिति में लाभुकों का चयन करें। सभी महिलाओं को इस पेंशन योजना से जोड़े। विधायक ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में पशुपालन के क्षेत्र में ग्रामीणों का लाभ नहीं मिला है, यह चिता का विषय है। मुखिया ने कहा कि सूची जिला में भेजी जा चुकी है। गोरियाडुबा नाला पर बन रहे पुलिया का विधायक ने किया निरीक्षण : जूनबनी पंचायत के माटियालडीह गांव के गोरियाडुबा नाला में बन रहे पुलिया, गार्डवाल व एप्रोच रोड का निरीक्षण विधायक रामदास सोरेन ने ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता विजय प्रकाश, कनीय अभियंता चंद्रशेखर दास के साथ किया। उक्त पुलिया का कार्य लगभग दो साल से चल रहा है। विधायक ने बताया कि ग्रामीणों ने मांग किया था कि बन रहे पुलिया का गार्डवाल एवं एप्रोच रोड नाला के किनारे होने से बरसात के समय सड़क टूटने की संभावना है। इस परिस्थिति में गार्डवाल और बड़ा किया जाना चाहिए। इस पर विधायक ने विभागीय अधिकारियों को आदेश दिया कि गार्डवाल को 10-15 मीटर ओर ज्यादा बनाए। विभागीय अधिकारियों ने 15 मीटर अधिक गार्डवाल बनाने पर सहमति जताई। इसके अलावा गोरियाडुबा नाला के उस ओर भैरवपुर के ग्रामीणों ने गांव तक सड़क निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने विधायक से सड़क के रैयतदार सड़क बनाने के लिए अपनी जमीन देने को भी तैयार है। सड़क बन जाने से जूनबनी से धालभूमगढ़ की दूरी मात्र चार किमी हो जाएगी। छात्र-छात्राओं एवं लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि वे इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करेंगे।

chat bot
आपका साथी