विधायक ने 9 पंचायतों में किया परिसंपत्तियों का वितरण

पोटका प्रखंड के नौ पंचायतों में रविवार को विधायक संजीव सरदार ने परिसंपत्तियों का वितरण किया। इस अवसर पर प्रखंड के तेतला सानग्राम पोटका जुड़ी हल्दीपोखर गंगाडीह पोडाडीहा हेंसड़ा व रसुनचोपा पंचायत के 685 के लाभुक उपस्थित थे..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:00 AM (IST)
विधायक ने 9 पंचायतों में किया परिसंपत्तियों का वितरण
विधायक ने 9 पंचायतों में किया परिसंपत्तियों का वितरण

संसू, जादूगोड़ा : पोटका प्रखंड के नौ पंचायतों में रविवार को विधायक संजीव सरदार ने परिसंपत्तियों का वितरण किया। इस अवसर पर प्रखंड के तेतला, सानग्राम, पोटका, जुड़ी, हल्दीपोखर , गंगाडीह, पोडाडीहा, हेंसड़ा व रसुनचोपा पंचायत के 685 के लाभुक उपस्थित थे। विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध व दिव्यांगों को पेंशन देने का निर्णय लिया है। वृद्धा पेंशन में अब बीपीएल धारी होने की बाध्यता नहीं है। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को पंचायतों में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में छूटे लोग आवेदन करें। विधायक ने सरकार की योजनाओं जैसे, सर्पदंश मृत्यु, वज्रपात से मौत पर पांच लाख रुपये मुआवजा, राशन कार्ड से वंचित गरीबों को हरा राशन से जोड़ने, सड़क दुर्घटना में मुआवजा समेत जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी और संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। मौके पर अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद, जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, मुखिया दिपांतरी सरदार, नयन महापात्र, पानो सरदार, पानो बास्के, पंसस अनिता सिंह, सनत सी, अब्दुल रहमान, सीमति सरदार, सुबोध सरदार आदि उपस्थित थे। विधायक ने 6 टीमों को प्रदान किया फुटबॉल : झारखंड मुक्ति मोर्चा दामपाड़ा क्षेत्रीय कमेटी के माध्यम से विभिन्न गांवों के फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने विधायक रामदास सोरेन से फुटबॉल देने का आग्रह किया था। खिलाड़ियों की मांग पर विधायक रामदास सोरेन ने रविवार को दामपाड़ा की छह टीमों को छह फुटबॉल प्रदान किया। विधायक ने कहा कि फुटबॉल के खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। इसलिए खिलाड़ियों की आवश्यकता पूरी की जाएगी। फुटबॉल की आवश्यकता हो या जर्सी की, सभी आवश्यकताएं पूरी की जाएगी। खिलाड़ी अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ खेल पर रखें। मौके पर जिला संगठन सचिव जगदीश भगत, जिला उपाध्यक्ष सह जिला पार्षद बाघराय मांडी, जिला कोषाध्यक्ष कालीपदो गोराई, झायुमो के जिला उपाध्यक्ष काजल डॉन, मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, धालभूमगढ़ प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा, राजहंस मिश्रा, दासमत सोरेन, विकास मजूमदार, मो जलील, सुखलाल हांसदा, अंपा हेंब्रम, अमर पूर्ति, सुनील मुर्मू, सुनाराम सोरेन, धीरेन्द्र पाल, कमल लोचन मंडल, बिनोद चौबे, रायसेन सोरेन, सीमंतो पाल, मो फारुख मो जैनुल, नीलकमल महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी