अनुमंडल अस्पताल में बनेगा मिनी ब्लड बैंक : विधायक

पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में मिनी ब्लड बैंक बनेगा। विधायक रामदास सोरेन की अनुशंसा पर ब्लड बैंक बनाने की पहल शुरू कर दी गई है..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:30 AM (IST)
अनुमंडल अस्पताल में बनेगा मिनी ब्लड बैंक : विधायक
अनुमंडल अस्पताल में बनेगा मिनी ब्लड बैंक : विधायक

संस, घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में मिनी ब्लड बैंक बनेगा। विधायक रामदास सोरेन की अनुशंसा पर ब्लड बैंक बनाने की पहल शुरू कर दी गई है। बुधवार को विधायक रामदास सोरेन घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शंकर टुडू से ब्लड बैंक के संदर्भ में चर्चा करने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक भी उपस्थित थे। अस्पताल के एमओआइसी ने विधायक से कहा कि ब्लड बैंक के लिए विशेष तौर पर चिकित्सक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सिविल सर्जन कार्यालय से निर्देश प्राप्त होते ही प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी। एमजीएम में प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधायक ने तत्काल पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन से दूरभाष पर बात कर तीन दिनों के अंदर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की बात कही, ताकि अनुमंडल अस्पताल में जल्द से जल्द ब्लड बैंक की स्थापना हो सके। इस दौरान विधायक ने अस्पताल से संबंधित अन्य समस्याओं की भी जानकारी ली। उन्होंने अनुमंडल अस्पताल में चाइल्ड स्पेशलिस्ट चिकित्सक के पदस्थापना का भरोसा दिया। बच्चों के लिए बनेंगे 20 ऑक्सीजन बेड व 10 आइसीयू : कोरोना के तीसरे लहर की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने में जुट गया है। कोरोना के तीसरे लहर में बच्चों के प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में 20 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड व 10 आइसीयू बेड तैयार किए जा रहे हैं। विधायक रामदास सोरेन ने बुधवार को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में कोविड-19 के तीसरे लहर से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। विधायक ने छोटे बच्चों के लिए बनाए गए आइसीयू व ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के संदर्भ में जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव, अंचल अधिकारी राजीव कुमार, घाटशिला थाना प्रभारी इंद्रदेव राम, बीपीएम मयंक कुमार समेत कई उपस्थित थे। विधायक ने की वैक्सीन लगाने की अपील : विधायक रामदास सोरेन ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगाएं। वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। उन्होंने खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की। कहा, वैक्सीन को लेकर ग्रामीण किसी प्रकार के भ्रम में न पड़े। वैक्सीन लगाकर ही हम कोरोना से सुरक्षित रह सकते हैं। विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 प्लस के स्लॉट बुकिग की समस्या का जल्द ही समाधान होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या उत्पन्न होने के कारण स्लॉट बुकिग में परेशानी हो रही है। इसके कारण 18 प्लस के लोग वैक्सीन नहीं ले पा रहे है। इस समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 प्लस के लोगों को आसानी से वैक्सीन मिले, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी