एमजीएम हुआ पानी-पानी, बर्न वार्ड में सबसे अधिक परेशानी

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मंगलवार को हुई जोरदार बारिश ने महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Sep 2017 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 13 Sep 2017 03:00 AM (IST)
एमजीएम हुआ पानी-पानी, बर्न वार्ड में सबसे अधिक परेशानी
एमजीएम हुआ पानी-पानी, बर्न वार्ड में सबसे अधिक परेशानी

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मंगलवार को हुई जोरदार बारिश ने महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल को पानी-पानी कर दिया। देखते ही देखते पूरे अस्पताल परिसर में पानी भर गया। दरअसल, अस्पताल में नए भवन बनने के कारण ड्रेनेज सिस्टम पहले से ही जाम है। इसके कारण थोड़ी सी भी बारिश होने पर पानी बाहर न जाकर सीधे वार्ड में घुसजाता है। साथ ही बाहर मुख्य सड़क का पानी भी अस्पताल में घुस आता है। मंगलवार को इमरजेंसी व प्रशासनिक भवन में पानी भर गया। यहां तक की डॉक्टरों के ड्यूटी रूम व स्टोर रूम में भी पानी भर गया। आनन-फानन दवाओं व रूई को कुर्सी पर रखकर बर्बाद होने से बचाया गया। बारिश के दौरान बर्न वार्ड में सबसे अधिक पानी भरा। यहां पर करीब दो घंटे तक मरीज व उनके परिजन बेड पर ही पैर उठाकर बैठे रहे। इन वार्डो से पानी निकालने के लिए देर शाम तक कर्मचारी जूझते रहे। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि डेढ़ करोड़ की लागत से पूरे अस्पताल में अत्याधुनिक ढंग से ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा। इसका काम जल्द ही शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी