एमजीएम के डॉक्टर विदेशों में भी लहरा रहे परचम

महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर निकले छात्र विदेशों में भी परचम लहरा रहे है। गुरुवार को जब सभी पूर्व छात्र एकसाथ मिले तो पुराने दिनों की यादें ताजा हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 02:03 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:18 AM (IST)
एमजीएम के डॉक्टर विदेशों में भी लहरा रहे परचम
एमजीएम के डॉक्टर विदेशों में भी लहरा रहे परचम

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर निकले छात्र विदेशों में भी परचम लहरा रहे है। गुरुवार को जब सभी पूर्व छात्र एकसाथ मिले तो पुराने दिनों की यादें ताजा हो गई।

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वर्ष 1994 बैच का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन 24-27 जनवरी तक कॉलेज कैंपस से डिमना लेक तक आयोजित किया गया। 25 साल पुरानी बातों को याद करते हुए चिकित्सकों ने खूब मस्ती की। इस सेलिब्रेशन में वर्ष 1994 वैच के 32 डॉ.क्टर शामिल हुए जो अपने पुराने हास्टल, लाइब्रेरी, क्लासरूम, लाइब्रेरी का भ्रमण कर पुरानी यादों को ताजा किया। साथ ही शिक्षकों से मिलकर खुद के बारे में बताने के साथ उनकी कुशलता की जानकारी ली और आशीर्वाद प्राप्त किए। सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन का मुख्य आयोजन गोल्डन लीफ रिजॉर्ट में हुआ। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसी अखौरी (जो इन डॉ.क्टरों के शिक्षक भी थे) ने सभी डॉ.क्टरों का स्वागत किया और सबका परिचय लिया। इस दौरान कॉलेज में 1994 बैच के नाम से पौधरोपण किया गया। रात में गोल्डन लीफ रिजॉर्ट में सास्कृतिक कार्यक्रम और बोनफायर हुआ। सभी डॉ.क्टरों ने जमकर मस्ती की।

इस सेलीब्रेशन का आयोजन शहर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष गुप्ता के नेतृत्व में किय गया। इसमें अपोलो हैदराबाद की डॉ. मानवी मेहता, बोकारो से डॉ. बीरेंद्र, लखनऊ से डॉ. निशात कनोडिया, दिल्ली वेदाता के डॉ. फिरोज, मेडिका कोलकाता के डॉ. एजाज बारी, मैक्स दिल्ली के डॉ. राजीव रंजन, अमेरिका वॉशिगटन से डॉ. लीना आदि की मुख्य भूमिका रही। डॉ. राजेश प्रसाद, डॉ. करुणा, डॉ. सुनीता, डॉ. एकता गुप्ता, डॉ. नीलिमा, डॉ. रेखा, डॉ. पुष्पेन्द्र, डॉ. प्रतिभा, डॉ. रिचिका, डॉ. सरिता, डॉ. अरुणा, डॉ. मनोज, डॉ. रूपेश, डॉ. पूनम, डॉ. अमरेन्द्र, डॉ. शुभेंदु, डॉ. मनीष, डॉ. रश्मि व डॉ. संतोष शर्मा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी