मतदाता सूची में लिगानुपात व जनसंख्या अनुपात में सुधार हो : उपायुक्त
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सूरज कुमार ने बुधवार को फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2021 पर बैठक की जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जासं, जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सूरज कुमार ने बुधवार को फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2021 पर बैठक की, जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने लिग अनुपात व मतदाता जनसंख्या अनुपात में विशेष रूप से सुधार करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित करते हुए उनका पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा। मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने व रिपीट डुप्लीकेट एपिक की पहचान करते हुए विलोपन की कार्रवाई ससमय पूरा करने को कहा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सबसे उपयुक्त इलेक्ट्रॉल वही होता है, जिसमें लिगानुपात, सटीक जनसंख्या अनुपात व उम्र को सही तरीके से मेंटेन किया जाता है। उन्होंने कहा कि बूथवार लिगानुपात निकालकर जांच कर लें, कि कहां-कहां कम है। साथ ही सटीक जनसंख्या अनुपात लेकर मृत मतदाता, पलायन किए मतदाता की संख्या अद्यतन कर लें, इससे ईपी रेशियो सही-सही सामने आएगा। इससे यह जानकारी हासिल करने में सहूलियत होती है कि अलग अलग आयु वर्ग के कितने मतदाता इलेक्ट्रोल रोल में जुड़े हैं। एक भी 18 से 19 वर्ष के मतदाता पंजीकरण से छूट ना जाएं। ----------------------------
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी
मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य 10 अगस्त से ही शुरू है, जो 15 जनवरी 2021 को समाप्त होगा। 16 नवंबर को हुए मतदाता सूची की ड्राफ्टिग के पश्चात दावा-आपत्ति 15 दिसंबर तक एवं उसका निष्पादन पांच जनवरी 2021 तक किया जाएगा। इस बीच चार दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिस दिन सभी बूथों पर बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) उपस्थित रहेंगे। वह चार दिन 28 व 29 नवंबर, पांच व छह दिसंबर है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को होगा।