मतगणना के लिए को-आपरेटिव कालेज में लगेंगे 96 टेबुल, 116 कर्मचारी

झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:59 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:14 AM (IST)
मतगणना के लिए को-आपरेटिव कालेज में लगेंगे 96 टेबुल, 116 कर्मचारी
मतगणना के लिए को-आपरेटिव कालेज में लगेंगे 96 टेबुल, 116 कर्मचारी

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशकर शुक्ला की अध्यक्षता में सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसके लिए 116 मतगणना कर्मियों का चयन (रैंडमाइजेशन) किया गया। इसके तहत 23 दिसंबर को होने वाली मतगणना के दौरान 96 टेबुल लगेंगे, जिसमें हरेक टेबुल पर एक-एक मतगणना सहायक, सुपरवाइजर व माइक्रो-आब्जर्वर तैनात रहेंगे। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 20 फीसद मतगणना कर्मी सुरक्षित रखे जाएंगे। मतगणना से एक दिन पहले इन कर्मचारियों का रैंडमाइजेशन विधानसभा क्षेत्र के लिए होगा, जिसमें यह तय होगा कि कौन कर्मचारी किस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में शामिल होगा। मतगणना सुबह सात बजे से शुरू होगा, जबकि सुबह पांच बजे यह तय किया जाएगा कि कौन कर्मचारी किस टेबुल पर बैठेगा। बैठक के बाद चयनित मतगणना कर्मियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा रहा है। ज्ञात हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले की मतगणना जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज में होगी। कालेज परिसर में ही स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां जिले के छह विधानसभा क्षेत्र (जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, जुगसलाई, पोटका, बहरागोड़ा व घाटशिला ) शामिल हैं।

इससे पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना के मद्देनजर सभी निर्वाची पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मतगणना की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना के लिए बूथ की संख्या एवं हॉल अथवा स्थान के आधार पर टेबल का निर्धारण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि झारखंड में पाच चरण का मतदान आगामी 20 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा और 23 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मतगणना होगी। आज की बैठक में अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी एनके लाल, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंदन कुमार एवं घाटशिला अमर कुमार, निदेशक एनइपी ज्योत्सना सिंह, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

------------------

कल से शुरू होगा मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण

जासं, जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में मतगणना के लिए चयनित कर्मचारियों का प्रशिक्षण 14 दिसंबर से शुरू होगा। 14-16 दिसंबर तक मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना सहायक का प्रशिक्षण चलेगा, जिसमें पहले दो दिन सोनारी स्थित भारत सेवाश्रम संघ के प्रणव चिल्ड्रेन व‌र्ल्ड व अंतिम दिन टाटा आडिटोरियम में प्रशिक्षण होगा। माइक्रो-आब्जर्वर का प्रशिक्षण 18-20 दिसंबर तक होगा, जो पहले दो दिन प्रणव चिल्ड्रेन व‌र्ल्ड व अंतिम दिन का प्रशिक्षण बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ सभागार में होगा।

chat bot
आपका साथी