अतिक्रमण हटाने को शुरू हुई मुख्य सड़क की मापी

शहर की मुख्य सड़क पर दिनों दिन जाम की विकराल होती समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन ने अब कमर कस ली है। गुरुवार को पुलिस बल की मौजूदगी में पुराना बाजार बिरसा चौक से लेकर रेलवे क्रॉसिग तक मुख्य सड़क की जमीन की मापी की गई। इस दौरान सड़क की चौड़ाई कहीं 24- 25 फीट तो कहीं 30- 32 फीट तक पाई गई..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 08:10 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 08:10 AM (IST)
अतिक्रमण हटाने को शुरू हुई मुख्य सड़क की मापी
अतिक्रमण हटाने को शुरू हुई मुख्य सड़क की मापी

संवाद सूत्र, चाकुलिया : शहर की मुख्य सड़क पर दिनों दिन जाम की विकराल होती समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन ने अब कमर कस ली है। गुरुवार को पुलिस बल की मौजूदगी में पुराना बाजार बिरसा चौक से लेकर रेलवे क्रॉसिग तक मुख्य सड़क की जमीन की मापी की गई। इस दौरान सड़क की चौड़ाई कहीं 24- 25 फीट तो कहीं 30- 32 फीट तक पाई गई। शुक्रवार को नया बाजार मुख्य सड़क की मापी होगी। मापी कर रहे नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने माना कि बिरसा चौक के समीप अतिक्रमण के कारण सड़क सकरी हो गई है। मापी का काम पूरा होने के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी। गुरुवार को मापी करने वालों ने अंचल निरीक्षक संतोष कुमार, सिटी मैनेजर मोनिस सलाम, अमीन धर्मेंद्र महतो एवं प्रधान सोरेन शामिल थे। सिटी मैनेजर ने बताया कि सबसे पहले बिरसा चौक पर लगी नगर पंचायत की हार्डिंग को हटाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की जाएगी। सरकारी तंत्र भी दे रहा जाम को बढ़ावा : शहर की मुख्य सड़क पर जाम की समस्या को बढ़ावा देने में सरकारी तंत्र की भूमिका भी कम नहीं है। खासकर बिजली विभाग के खंभे एवं पेयजल आपूर्ति हेतु बिछाई गई पाइप लाइन ने सड़क को और सकरा बना दिया है। बिजली विभाग ने जहां-तहां बेतरतीब ढंग से खंभे गाड़ दिए हैं। अगर ये खंभे सड़क के अंतिम छोर पर गाड़े गए होते तो सड़क इतनी संकीर्ण नहीं होती। हाल ही में केबलिग के दौरान भी बिजली के खंभों को यत्र तत्र सड़क पर गाड़ दिया गया है। वहीं जुस्को द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई कर छोड़ देने से भी सड़क संकीर्ण हो गई है।

chat bot
आपका साथी