JAC 10th 12th Exam 2021 Date : बढ़ सकती है मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तिथि, दिया जा रहा ये तर्क

JAC 10th 12th Exam 2021 Date. झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तारीख आगे बढ सकती है। इसकी खास वजह है। वर्तमान में हाई स्कूलों में 50-55 प्रतिशत ही बच्चे आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें पहले स्कूल लाकर पढ़ाना ही एक चुनौती है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 09:51 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 09:51 AM (IST)
JAC 10th 12th Exam 2021 Date : बढ़ सकती है मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तिथि, दिया जा रहा ये तर्क
छात्रों के साथ झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के कोल्हान अध्यक्ष डा. अफरोज शकील।

जमशेदपुर, जासं। नौ मार्च से प्रारंभ होने वाली जैक मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा की तिथि बढ़ सकती है। इस संबंध में मांग भी उठने लगी है। स्कूलों ने भी इस संबंध में इतनी जल्दी परीक्षा तिथि को लेकर आशंका जाहिर की है। वर्तमान में हाई स्कूलों में 50-55 प्रतिशत ही बच्चे आ रहे हैं।

ऐसे में उन्हें पहले स्कूल लाकर पढ़ाना ही एक चुनौती है। बच्चों के आने के बाद पाठ्यक्रम भी पढ़ाना होगा। इसके लिए दो माह का समय भी नहीं है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों की संख्या भी दोगुनी करनी है। इस पर भी अभी कार्य नहीं हुआ है। सीबीएसई ने भी परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में विभागीय पदाधिकारी व हाईस्कूल के शिक्षक भी अच्छे रिजल्ट के लिए कम से कम एक माह का अतिरिक्त समय चाह रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस संबंध में सुझाव भी विभागीय पदाधिकारियों द्वारा जैक को दिया जाने लगा है।

झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ ने ल‍िखा पत्र

इधर, झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के कोल्हान अध्यक्ष डा. अफरोज शकील ने झारखंड जैक के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि लॉकडाउन की अवधि में बच्चे स्कूल/कॉलेज नहीं जा सके हैं। साथ ही कोचिंग में ट्यूशन संस्थान भी इस अवधि में बंद रहे हैं जिससे बच्चे अपने परीक्षा की तैयारी ठीक से नहीं कर सके हैं। इसलिए बच्चों को परीक्षा की तैयारी करने हेतु एक माह का और अधिक समय मिलना चाहिए। उन्होंने झारखंड अधिविध परिषद के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि 09 मार्च 2021 से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा लिए जाने के अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें एवं परीक्षा की तिथि को एक माह बढ़ाए, ताकि विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से कर सकें एवं उनका परीक्षा परिणाम तथा भविष्य डूबने से बच सके। ऐसा होने पर शिक्षकों को अपने अनुसार बच्चों को पढ़ाने का मौका भी मिलेगा।

chat bot
आपका साथी