समाजसेवा के क्षेत्र में मारवाड़ी समाज अग्रणी : विद्युत

शहर के पुराना बाजार स्थित अग्रसेन धर्मशाला का नवीनीकरण एवं महाराज अग्रसेन की मूर्ति का अनावरण रविवार को समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो एवं विशिष्ट अतिथि विधायक समीर महंती व उद्योगपति अशोक भालोटिया समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने मूर्ति का अनावरण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:00 AM (IST)
समाजसेवा के क्षेत्र में मारवाड़ी समाज अग्रणी : विद्युत
समाजसेवा के क्षेत्र में मारवाड़ी समाज अग्रणी : विद्युत

संसू, चाकुलिया : शहर के पुराना बाजार स्थित अग्रसेन धर्मशाला का नवीनीकरण एवं महाराज अग्रसेन की मूर्ति का अनावरण रविवार को समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो एवं विशिष्ट अतिथि विधायक समीर महंती व उद्योगपति अशोक भालोटिया समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने मूर्ति का अनावरण किया। मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में मारवाड़ी समाज सदा अग्रणी भूमिका निभाता है। मारवाड़ी अगर 100 रु कमाते हैं तो उसमें से 30 रु दान धर्म के काम में लगाते हैं। यही कारण है कि देश भर में कहीं भी जाइए, मारवाड़ी समाज के लोगों द्वारा निर्मित धर्मशाला, विद्यालय, मंदिर, कुआं आदि जरूर मिल जाएंगे। कहा भी जाता है कि जहां न जाए बैलगाड़ी, वहां जाए मारवाड़ी। यह समाज अपने मेहनत के बल पर खुद भी कमाता है और दूसरों को भी रोजगार देता है। पैसा कमाने के साथ ही दूसरों की मदद करने में भी इस समाज के लोग आगे रहते हैं। कोरोना काल में भी मारवाड़ी समाज ने बढ़-चढ़कर समाजसेवा की। सांसद ने अग्रसेन धर्मशाला के लिए एक जनरेटर देने की घोषणा भी की। अशोक भालोटिया ने कहा कि चाकुलिया जैसे छोटे शहर में स्थानीय लोगों के प्रयास से एक बेहतरीन धर्मशाला बनकर तैयार हो गया है। इसके लिए विनोद सेकसरिया एवं कमेटी के तमाम लोग बधाई के पात्र हैं। भविष्य में इसका रखरखाव बेहतर ढंग से किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक समय तक समाज को इसका लाभ मिल सके। धर्मशाला संचालन समिति के अध्यक्ष विकास लोधा ने बताया कि किस तरह 1935-36 में स्थापित इस धर्मशाला के विकास में समय-समय पर समाज के लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसकी बदौलत आज यह इस मुकाम तक पहुंच पाया है। समारोह को हंसानंद महाराज, उद्योगपति निर्मल काबरा, जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अशोक मोदी, राजेश पसारी,अरुण बाकरेवाल, प्रदीप अग्रवाल, विनोद सेकसरिया, दुर्गादत्त लोधा, आलोक लोधा आदि ने संबोधित किया। चाकुलिया के उत्थान में मारवाड़ी आगे : समारोह में विधायक समीर महंती ने कहा कि चाकुलिया को आगे बढ़ाने में मारवाड़ी समाज का योगदान अतुलनीय है। धर्मशाला के अलावा समाज के लोगों द्वारा यहां कई पाठशालाएं भी खोली गई है। उन्हीं में से एक विद्यालय में पढ़कर मैंने भी ज्ञान प्राप्त किया है। चाकुलिया में सबसे पहले मारवाड़ी समाज के लोगों ने ही चावल मिल स्थापित की जिसके जरिए स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिला। एक चावल मिल से करीब 200 परिवार का भरण पोषण होता है। हालांकि वर्तमान समय में चावल मिलों की स्थिति अच्छी नहीं है। इसमें सुधार के लिए सरकार के स्तर से भी तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उद्योग धंधों के विकास के लिए मारवाड़ी समाज को हरसंभव सहयोग एवं संरक्षण देने की बात कही। समारोह में दिखी राजस्थानी संस्कृति की झलक : महाराज अग्रसेन की मूर्ति अनावरण समारोह के दौरान महिला समिति की देखरेख में मारवाड़ी समाज के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मारवाड़ी गीतों के बोल पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य एवं उनकी वेशभूषा से राजस्थान की समृद्ध संस्कृति जीवंत हो उठी। इस दौरान निधि अग्रवाल, वंशिका अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, सृष्टि अग्रवाल, परिधि अग्रवाल, अनय लोधा, निकिता पसारी, दिशा अग्रवाल, राघव रुंगटा, आरोही अग्रवाल अपेक्षा लोधा पार्थ रुंगटा आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह को सफल बनाने में नीरज केडिया, विनय रूंगटा, दीपक अग्रवाल, आनंद शर्मा, अनूप अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अमित भारतीय, रीता लोधा, पुष्पा रुंगटा आदि की सक्रिय भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी