मार्श मैलो कदमा की टीम बना वॉलीबॉल टूर्नामेंट का विजेता , 7001 रुपए का जीता नगद पुरस्कार Jamshedpur News

Sports News. वॉलीबॉल का फाइनल मैच मार्श मैलो कदमा एवं मुसाबनी अहमदिया स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में जमशेदपुर कदमा की मार्श मैलो टीम विजेता रही। इस टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 7001 रुपया नगद देकर सम्मानित किया गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 11:19 AM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 11:19 AM (IST)
मार्श मैलो कदमा की टीम बना वॉलीबॉल टूर्नामेंट का विजेता , 7001 रुपए का जीता नगद पुरस्कार  Jamshedpur News
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जोर-आजमाइश करते खिलाड़ी। जागरण

मुसाबनी (पूर्वी सिंहभूम), जासं। एके ब्‍यॉयज क्लब मुसाबनी नंबर तीन के द्वारा मुसाबनी ओपन फिल्म कंपनी ग्राउंड मैदान में रात्रि वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में 10 टीम ने भाग लिया। फाइनल मैच देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शकों की भीड़ देर रात तक जुटी रही।

वॉलीबॉल का फाइनल मैच मार्श मैलो कदमा  एवं मुसाबनी अहमदिया स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में जमशेदपुर कदमा की मार्श मैलो टीम विजेता रही। आयोजन समिति द्वारा इस टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 7001 रुपया  नगद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया

 बेेस्ट डिसिप्लिन का अवार्ड  कदमा टीम को

द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मुसाबनी आमदिया स्पोर्ट्स क्लब की टीम को 5001 रुपया नगद एवं ट्रॉफी पुरस्कार के रुप में आयोजन समिति द्वारा प्रदान किया गया। इस टूर्नामेंट में त्रिपुरा ब्‍यॉयज क्लब जादूगोड़ा, दुरकु इलेवन, सोनारी एस्पोर्ट्स टीम जमशेदपुर, ब्लैक पैंथर नरवा, मार्श मैलो कदमा, घाटशिला इलेवन, यंग बॉयज क्लब ,मुसाबनी अहमदिया स्पोर्ट्स क्लब, मुसाबनी एसीएस इलेवन एवं मुसाबनी नेपाली लाइन नंबर 3 की टीम ने भाग लिया। फाइनल मैच के अवार्ड शिरोमणि समारोह में बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड रवि कुमार सिंह, श्रवण कुमार, प्रेम नाथ सरकार को प्रदान किया गया। वहीं वेस्ट डिसिप्लिन का अवार्ड  कदमा टीम को दिया गया।

 इनका रहा आयोजन में योगदान

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरदार राजू सिंह, शेख अकरम आदि उपस्थित थे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में शेख अरवाज, राज बेहरा,शेख अकरम, प्रशांत बाग, अमन बेहरा, सावन मुखी, सतीश चासा, उमेश सोना, अरमान थापा, सचिन आदित्य ,अनीस अंसारी, सदाव अंसारी, मानस सेनापति आदि का अहम योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी