मनीषा राणा व सोमेश नामता को जिले में छठा स्थान

जैक 12वीं की परीक्षा में बहरागोड़ा प्लस-2 उच्च विद्यालय के छात्र सोमेश नामाता व मनीषा राणा ने विज्ञान संकाय में 421 अंक अर्थात 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूर्वी सिंहभूम जिले में छठा टॉपर बनने का श्रेय प्राप्त किया है। मनीषा राणा मोहनपुर गांव निवासी ड्राइवर मोती राणा व माता सोनाली राणा की पुत्री हैं..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:30 AM (IST)
मनीषा राणा व सोमेश नामता को जिले में छठा स्थान
मनीषा राणा व सोमेश नामता को जिले में छठा स्थान

संसू, बहरागोड़ा : जैक 12वीं की परीक्षा में बहरागोड़ा प्लस-2 उच्च विद्यालय के छात्र सोमेश नामाता व मनीषा राणा ने विज्ञान संकाय में 421 अंक अर्थात 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूर्वी सिंहभूम जिले में छठा टॉपर बनने का श्रेय प्राप्त किया है। मनीषा राणा मोहनपुर गांव निवासी ड्राइवर मोती राणा व माता सोनाली राणा की पुत्री हैं। मोती राणा पेशे से चालक का काम करते हैं। काफी कठिनाइयों के बीच मोती राणा ने बेटी को इंटर विज्ञान की पढ़ाई कराया। मनीषा इंजीनियर बनना चाहती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व स्कूल के विज्ञान विभाग के शिक्षकों को दिया है। मनीषा राणा व सोमेश नामाता बहरागोड़ा प्लस-2 उच्च विद्यालय में इंटर विज्ञान संकाय के स्कूल टॉपर हैं। दोनों समान अंक प्राप्त कर जिले में छठे स्थान पर हैं। सोमेश नामाता के पिता रतिकांत नामाता राजमिस्त्री का कार्य करते हैं और माता गृहिणी हैं। सोमेश बीएससी की पढ़ाई कर शिक्षक बनना चाहते हैं। पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हें आगे की पढ़ाई करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सोमेश ने अपनी सफलता की श्रेय माता-पिता व स्कूल के शिक्षक कमलेश सीट समेत अन्य शिक्षकों को दिया है। कस्तूरबा विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत : स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। वार्डन अंजनी कुमारी ने बताया कि विद्यालय से कुल 75 छात्राओं ने आइए की परीक्षा इस वर्ष दी थी। इनमें 46 प्रथम श्रेणी, 28 द्वितीय श्रेणी तथा एक छात्रा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित हुई है। विद्यालय की छात्रा सुभाषिनी महतो ने 404 अंक के साथ टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर 373 अंक के साथ बसंती हेंब्रम तथा तीसरे स्थान पर 368 अंक के साथ अनीमा सोरेन है।

chat bot
आपका साथी