मानव कल्याण पूरन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया मोतियाबिंद जांच सह ऑपरेशन शिविर

मानव कल्याण पूरन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सात दिवसीय मोतियाबिंद जांच सह ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है। शनिवार को इस सात दिवसीय शिविर का अंतिम दिन था। इस शिविर में कुल 315 मरीजों की जांच की गई। इनमें से 75 मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन होगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 04:59 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 04:59 PM (IST)
मानव कल्याण पूरन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया मोतियाबिंद जांच सह ऑपरेशन शिविर
मानव कल्याण पूरन फाउंडेशन और पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मानव कल्याण पूरन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सात दिवसीय मोतियाबिंद जांच सह ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है। शनिवार को इस सात दिवसीय शिविर का अंतिम दिन था। इस शिविर में कुल 315 मरीजों की जांच की गई। इनमें से 75 मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन होगा।

मानव कल्याण पूरन फाउंडेशन और पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर के तहत सामुदायिक भवन, झाबरी बस्ती में, बिरसा मुंडा जन कल्याण समिति, कागलनगर बाजार, सोनारी पश्चिम क्षेत्र में, बिरसा बस्ती स्थित पंचवटी नगर में, बलराम बच्चा सिंह बस्ती, सामुदायिक भवन रुपनगर, कर्मकार समाज सामुदायिक भवन खूंटाडीह और सोनारी स्थित स्पोर्टिंग क्लब के समीप स्थित राजस्थान भवन में ये कैम्प आयोजित किए गए थे। शनिवार सुबह राजस्थान सेवा सदन में सुबह 10 बजे से कैम्प का शुभारंभ हुआ। इस दौरान 80 स्थानीय निवासियों के आंखों के मोतियाबिंद की जांच की गई। इनमें से 18 स्थानीय निवासियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। इन सभी का ऑपरेशन तामोलिया स्थित बह्मानंद नेत्रालय में निशुल्क किया जाएगा। शनिवार को आयोजन को सफल बनाने में ट्रस्ट के अध्यक्ष पूरन वर्मा, सुधीर लाल, हीरा लाल वर्मा, जागेश्वर प्रसाद, दीन दयाल, कृष्णा वर्मा, आरती सिंह, नारायण मित्रा, लक्ष्मी पटेल, पारसनाथ चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।

जल्द कराएंगे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

मानव कल्याण पूरन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट नियमित रूप से सामाजिक आयोजन के तहत कई तरह के आयोजन कराती रही है। ट्रस्ट की ओर से विश्व शांति के लिए तीन यज्ञ का आयोजन हो चुका है। इसके अलावा रक्तदान शिविर, गरीब लड़कियों की शादी कराना, गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद करना शामिल है। ट्रस्ट के अध्यक्ष पूरन वर्मा ने बताया कि उनकी संस्था का उद्देश्य ही है मानव कल्याण। मानसून में कई लोगों को कई वायरल बीमारियां होती है। इसे ध्यान में रखते हुए संस्था की ओर से जल्द ही एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उपयुक्त स्थल व तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।

chat bot
आपका साथी