एक सप्ताह के अंदर करें कम से कम 10 ऑनलाइन आवेदन

गुरुवार को प्रखंड सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में निर्वाचन सुपरवाइजरों व बीएलओ की बैठक हुई। बैठक में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी राम नरेश सोनी भी उपस्थित थे..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 08:00 AM (IST)
एक सप्ताह के अंदर करें कम से कम 10 ऑनलाइन आवेदन
एक सप्ताह के अंदर करें कम से कम 10 ऑनलाइन आवेदन

संसू, मुसाबनी : गुरुवार को प्रखंड सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में निर्वाचन सुपरवाइजरों व बीएलओ की बैठक हुई। बैठक में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी राम नरेश सोनी भी उपस्थित थे। बैठक में सभी को निर्देश दिया गया कि नए मतदाताओं के लिए प्रपत्र 06 गरूड़ा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन करना है। इस अवसर पर मतदान केंद्र स्तर पर सभी बीएलओ के ऑनलाइन आवेदन की समीक्षा की गई। इस क्रम में जिस बीएलओ का ऑनलाइन आवेदन कम पाया गया, उन्हें निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य पूरा करें। कहा, मतदान केंद्र का ऑनलाइन आवेदन शून्य है, वे एक सप्ताह के अंदर कम से कम 10 आवेदन ऑनलाइन करें। इसके अलावा डोर-टू-डोर सर्वे कर ईपी व जेंडर रेशियो बढ़ाएं, मृत मतदाता की पहचान कर प्रपत्र-7 में गरूड़ा एप से इंट्री करें। किसी भी परिस्थिति में गलत व्यक्ति का नाम न हटाएं। बैठक में सभी सुपरवाइजरों से गरूड़ा एप से संबंधित पूछताछ की गई। सभी सुपरवाइजरों के जवाब से एसडीएम संतुष्ट हुए। सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को प्रतिदिन सुपरवाइजरों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया, ताकि अद्यतन प्रतिवेदन प्राप्त हो सके। साथ ही किस मतदान केंद्र से कितने आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं, उसकी रिपोर्ट कार्यालय को मिल सके। बैठक में सुपरवाइजर, बीएलओ, निर्वाचन के लिपिक व कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे। शिविर लगाकर किसानों से लिया गया केसीसी का आवेदन : घाटशिला प्रखंड के बड़ाखुर्शी पंचायत अंतर्गत दारिसाई गांव में गुरुवार को ग्राम प्रधान तारा पद सिंह की अध्यक्षता में केसीसी ऋण के लिए विशेष शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में केसीसी ऋण के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों से आवेदन लिया गया। शिविर में पंचायत के 64 किसानों से आवेदन लिया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान तारा पद सिंह ने कहा कि केसीसी ऋण का लाभ मिलने से किसानों को खेती कार्य में काफी मदद मिलेगा। किसान महाजन के चंगुल में नही फसेंगे। मौके पर रोजगार सेवक प्यारेलाल महतो, ग्राम प्रधान तारा पद सिंह, भानुमति महतो, सुमति महतो, सुशांत सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी