Jharkhand, Chaibasa News: वृद्ध की हत्या का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, कोयना नदी से मिला था शव

Jharkhand Chaibasa News पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के डुकुरडीह गांव के एक वृद्ध एतवा मुंडारी की दस दिन पूर्व हुई हत्या के मामले का फरार मुख्य अभियुक्त 30 वर्षीय सुरेश बाडिंग उर्फ़ सुरेश हो को मनोहरपुर पुलिस रविवार को उसके घर डूकुरडीह से गिरफ़्तार किया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:40 AM (IST)
Jharkhand, Chaibasa News: वृद्ध की हत्या का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, कोयना नदी से मिला था शव
रंजीत मुंडारी के बयान पर मनोहरपुर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया था।

मनोहरपुर, जागरण संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के डुकुरडीह गांव के एक वृद्ध एतवा मुंडारी की दस दिन पूर्व हुई हत्या के मामले का फरार मुख्य अभियुक्त 30 वर्षीय सुरेश बाडिंग उर्फ़ सुरेश हो को मनोहरपुर पुलिस रविवार को उसके घर डूकुरडीह से गिरफ़्तार किया है। सोमवार को उसे न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा भेजा गया। अभियुक्त सुरेश हो पुलिस के समक्ष अपना जुर्म क़बूल करते हुए इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

उसने पुलिस को बताया कि नशे की हालत में इतना अपराध हो गया है। बताते चलें कि डूकुरडीह गांव के वृद्ध एतवा मुंडारी के हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों में से दो अभियुक्त डूकुरडीह निवासी नंदकिशोर हो उर्फ़ बिरु एवं लखन मुंडारी उर्फ़ छोटे दोनों अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस हत्याकांड में फ़रार मुख्य अभियुक्त सुरेश हो को रविवार को पुलिस उसके घर से गिरफ़्तार किया। सोमवार को जेल भेज दिया। बताते चलें कि मनोहरपुर थाना क्षेत्र के डुकुरडीह ग्राम निवासी निवासी 60 वर्षीय एतवा मुंडारी बीते 14 अक्टूबर से लापता था। बीते 16 अक्टूबर को मनोहरपुर पुलिस डुकुरडीह गांव के कोयना नदी से बालू में छुपा कर रखा गया एतवा का शव बरामद किया था। घटना को लेकर मृतक एतवा मुंडारी का पुत्र रंजीत मुंडारी के बयान पर मनोहरपुर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया था। मनोहरपुर पुलिस ने उक्त हत्या के मामले का उद्भेदन कर हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी