Navratri Durga Puja : पूजी जा रही महागौरी, कन्या पूजन की चहल-पहल, देखें तस्वीरें

Navratri Durga Puja जहां भी मां दुर्गा की आराधना हो रही है कन्या को भोग-प्रसाद ग्रहण करने के बाद वस्त्र दान करने की परंपरा है। इसे लेकर शहर के सभी पूजा पंडाल सोसाइटी-कालोनी मंदिर से घर-घर में नवरात्र का उल्लास दिख रहा है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 04:48 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 04:48 PM (IST)
Navratri Durga Puja : पूजी जा रही महागौरी, कन्या पूजन की चहल-पहल, देखें तस्वीरें
शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि रात्रि 11.41 बजे तक रहेगी।

जमशेदपुर, जागरण संवााददाता। शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि रात्रि 11.41 बजे तक रहेगी। इसके उपरांत नवमी तिथि लगेगी। महागौरी पूजन के साथ जगह-जगह कन्या पूजन हो रहा है। जहां भी मां दुर्गा की आराधना हो रही है कन्या को भोग-प्रसाद ग्रहण करने के बाद वस्त्र दान करने की परंपरा है। इसे लेकर शहर के सभी पूजा पंडाल, सोसाइटी-कालोनी, मंदिर से घर-घर में नवरात्र का उल्लास दिख रहा है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी पूजा-अर्चना की। देखें तस्वीरें।

chat bot
आपका साथी