मदन किस्कू की पुण्यतिथि मनाई गई

प्रखंड के चालुनिया पंचायत अंतर्गत सीमांतसोल गांव के दिवंगत नेता मदन मोहन किस्कू की पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गई। लंबे समय तक विधायक समीर महंती के राजनीतिक साथी रहे मदन किस्कू की पुण्यतिथि के मौके पर विधायक की पत्नी नैना महंती सीमांतसोल पहुंची उन्होंने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया दिवंगत नेता की स्मृति में गांव के गरीब बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल आदि का वितरण किया गया..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:30 AM (IST)
मदन किस्कू की पुण्यतिथि मनाई गई
मदन किस्कू की पुण्यतिथि मनाई गई

संसू, चाकुलिया : प्रखंड के चालुनिया पंचायत अंतर्गत सीमांतसोल गांव के दिवंगत नेता मदन मोहन किस्कू की पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गई। लंबे समय तक विधायक समीर महंती के राजनीतिक साथी रहे मदन किस्कू की पुण्यतिथि के मौके पर विधायक की पत्नी नैना महंती सीमांतसोल पहुंची उन्होंने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया दिवंगत नेता की स्मृति में गांव के गरीब बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर झामुमो नेता धनंजय करुणामय, बलराम महतो, निर्मल महतो, राकेश महंती, बबलू मुर्मू, रामकृष्ण महापात्र, सुनील हेंब्रम, देवाशीष दास, शुभदीप दास आदि उपस्थित थे। प्रमुख व्यवसायी के निधन पर बहरागोड़ा कॉलेज में ऑनलाइन शोक सभा : बहरागोड़ा के प्रमुख व्यवसायी अशोक कुमार बाला के निधन से मर्माहत बहरागोड़ा महाविद्यालय की ओर से ऑनलाइन शोक सभा का आयोजन किया गया। डा. बीके बेहरा ने कहा कि अशोक बाबू से नैक की तैयारी के दौरान मुलाकात हुई थी। वह महाविद्यालय के प्रथम बैच के स्नातक थे। एल्युमिनी होने के नाते उन्होंने काफी सहयोग किया था। बहरागोड़ा महाविद्यालय में जब पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, तब उन्होंने एक आग्रह पर मदद की थी। महाविद्यालय उनका सदैव आभारी रहेगा। महाविद्यालय की ओर से ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान देने के साथ परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे। मौके पर डा. बीके मेहता, डा. एसपी सिंह, डा. टीके मंडल, प्रो. बीरबल हेम्ब्रम एवं डीके सिंह ने भी अपने विचार रखे। ऑनलाइन शोक सभा में बीएड समेत विभिन्न विभागों के शिक्षक और विद्यार्थी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी