बलिया बाबा आश्रम बाघडाचूड़ा में हुआ प्रभु जगन्नाथ का पवित्र स्नान

गुरुवार को देव स्नान पूर्णिमा पर महाप्रभु जगन्नाथ का पवित्र स्नान किया गया। कोविड-19 को लेकर बलिया बाबा आश्रम बाघडाचूड़ा भीड़भाड़ नहीं हुई..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:30 AM (IST)
बलिया बाबा आश्रम बाघडाचूड़ा में हुआ प्रभु जगन्नाथ का पवित्र स्नान
बलिया बाबा आश्रम बाघडाचूड़ा में हुआ प्रभु जगन्नाथ का पवित्र स्नान

संसू, बहरागोड़ा : गुरुवार को देव स्नान पूर्णिमा पर महाप्रभु जगन्नाथ का पवित्र स्नान किया गया। कोविड-19 को लेकर बलिया बाबा आश्रम बाघडाचूड़ा भीड़भाड़ नहीं हुई। धार्मिक परंपरा के अनुसार स्नान पूर्णिमा के दिन अत्यधिक स्नान से प्रभु जगन्नाथ बीमार होकर 15 दिन तक अणसर गृह चल जाते हैं। उनका उपचार अनसर गृह में किया जाएगा। इस 15 दिन की अवधि में किसी भी भक्त को प्रभु जगन्नाथ का दर्शन नहीं होता है। स्नान पूर्णिमा के 15 दिन बाद 9 जुलाई को नेत्र उत्सव के दिन प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के नवरूप के दर्शन होंगे। आगामी 12 जुलाई को प्रभु जगन्नाथ की प्रसिद्ध रथयात्रा है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण को लेकर संशय बनी हुई है। अब तक रथयात्रा आयोजन को लेकर किसी तरह का निर्देश नहीं मिला है। इस मौके पर जयंत पानीग्राही, सेबा नंद दास, सौदामिनी साहू, चंडी खामराई, कुश कुमार भालू, बंशीधर भालू, बापी खामराई आदि उपस्थित थे। शीतला मंदिर में गुंबद निर्माण को ले धार्मिक अनुष्ठान : मुसाबनी मां शीतला मंदिर में गुंबद (शिखर) निर्माण कार्य शुरू किए जाने को लेकर मंदिर प्रांगण में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जमशेदपुर से आए पुजारी सर्वेश्वर राम शास्त्री द्वारा पूजा-अर्चना की गई। मंदिर प्रांगण में नीम के वृक्ष को काटने के लिए मां शीतला से अनुमति मांगी गई। मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर को भव्यता प्रदान करने के लिए गुंबद का निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य में 15 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। मंदिर के ऊपर नीम के पेड़ की कटाई की जा रही है। इस पूजा-अर्चना में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी बंशीधर सिघानिया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष लामा उपस्थित रहे। मंदिर कमेटी के सचिव बाबू सदानंद, पंडित देवी प्रसाद मिश्रा, रिकू, दीपू पंडित, चुन्नू स्वामी, के. मनेंद्र, भक्त, रवि नायडू, अपु, शांतिराम, तम्बी, मखी भाई, गणेश नायर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी