Indian railway : लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेनें जल्द ही एक्सप्रेस व मेल बनकर दौड़ेगी, बढ़ेगा किराया

लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेन जल्द ही एक्सप्रेस व मेल बनकर पटरियों पर दौड़ेगी। देश भर में दो सौ से अधिक पैसेंजर व मेमू ट्रेन व दक्षिण- पूर्व रेलवे में 36 पैसेंजर व मेमू ट्रेनों को मेल व एक्सप्रेस बनाने का प्रस्ताव प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 09:24 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 01:30 PM (IST)
Indian railway :  लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेनें जल्द ही एक्सप्रेस व मेल बनकर दौड़ेगी, बढ़ेगा किराया
रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेनें एक्सप्रेस व मेल बनकर दौड़ने लगेंगी।

जमशेदपुर, जासं।  लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेन जल्द ही एक्सप्रेस व मेल बनकर पटरियों पर दौड़ेगी। देश भर में दो सौ से अधिक पैसेंजर व मेमू ट्रेन व दक्षिण- पूर्व रेलवे में 36 पैसेंजर व  मेमू ट्रेनों को मेल व एक्सप्रेस बनाने का प्रस्ताव प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।

 इस प्रस्ताव में रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेनें एक्सप्रेस व मेल बनकर दौड़ने लगेंगी। यहां  बता दें कि 250 से लेकर पांच सौ किलोमीटर की दूरी पैसेंजर ट्रेन द्वारा तय किया जा रहा है। इसका ध्यान रखते हुए वैसे ट्रेनों को एक्सप्रेस व मेल का दर्जा जल्द ही रेलवे बोर्ड द्वारा दिया जाएगा।

दर्जा बदलते ही बढ़ेगा किराया, बदलेगा टाईम टेबल

पैसेंजर व मेमू ट्रेनों को जैसे ही मेल व एक्सप्रेस बनाया जाएगा इसका किराया भी रेलवे बढ़ा देगी और इसका टाइम टेबल को भी बदल दिया जाएगा। पैसेंजर ट्रेनों के एक्सप्रेस बनने के बाद लौहनगरी के यात्रियों को इसका काफी फायदा मिलेगा। 

यह ट्रेनें पैसेंजर से बनेगी एक्सप्रेस जो चलती हैं प्रतिदिन    प्रतिदिन : ट्रेन संख्या 58111-58112 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर प्रतिदिन : ट्रेन संख्या 58011-58012 हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा पैसेंजर प्रतिदिन : ट्रेन संख्या 58113-58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर प्रतिदिन : ट्रेन संख्या 58661-58662 टाटानगर-हटिया-टाटानगर पैसेंजर छह दिन : ट्रेन संख्या 68003-68004 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू

chat bot
आपका साथी