टाटा स्टील के नए टेंडर से लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन नाराज, दी ये चेतावनी Jamshedpur News

टाटा स्टील ने मई के पहले सप्ताह में नया टेंडर जारी किया है जिसके तहत भविष्य में उन ट्रेलर मालिकों को ही काम मिलेगा जो कंपनी के वेंडर हैं। इस पर जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर्स यूनियन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कंपनी प्रबंधन को चेतावनी दी है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:38 PM (IST)
टाटा स्टील के नए टेंडर से लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन नाराज, दी ये चेतावनी Jamshedpur News
यूनियन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कंपनी प्रबंधन को चेतावनी दी है।

जमशेदपुर, जासं। टाटा स्टील ने मई के पहले सप्ताह में नया टेंडर जारी किया है जिसके तहत भविष्य में उन ट्रेलर मालिकों को ही काम मिलेगा जो कंपनी के वेंडर हैं। इस पर जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर्स यूनियन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कंपनी प्रबंधन को चेतावनी दी है।

जमशेदपुर लोक टेलर ऑनर यूनियन की बैठक शुक्रवार को यूनियन कार्यालय में जय किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सभी सदस्यों ने टाटा स्टील प्रबंधन के नए टेंडर का विरोध किया। कहा कि कोरोना जैसी महामारी में टाटा स्टील द्वारा जिन शर्तों पर नया टेंडर जारी किया गया है वह किसी भी तरह से तर्क संगत नहीं है। नए टेंडर में कहीं भी मार्केट की गाड़ियों का जिक्र नहीं किया गया है। जिसका परिणाम ये होगा कि यूनियन की सभी गाड़ियों को खड़ा करना पड़ेगा। इससे हज़ारों लोकल गाड़ी मालिक बेरोजगार हो जाएंगे। जिसको यूनियन कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। यूनियन टाटा स्टील को इस बात से अवगत कराना चाहती है कि स्थानीय ट्रेलर चालकों को काम नहीं देकर कंपनी प्रबंधन बाहरी लोगों को काम दे रही है।

बाहरी ट्रेलर को कंपनी गेट में नहीं घुसने देने की चेतावनी

यूनियन सदस्यों का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया में हुए बदलाव की जानकारी केंद्र व झारखंड सरकार सहित स्थानीय प्रशासन को भी दी जाएगी। वहीं, राजन सिंह का कहना है कि यूनियन में लगभग 50 सदस्य हैं जिनके पास लगभग 400 ट्रेलर हैं और हम लंबे समय से टाटा स्टील का माल टीएसडीपीएल, टीआरएफ सहित दूसरी कंपनियों तक पहुंचाते आए हैं। कई सदस्यों ने लाखों रुपये बैंक से कर्ज लेकर ट्रेलर खरीदे हैं। यदि कंपनी प्रबंधन हमें बाहर करती है तो हम भी गेट जाम कर किसी भी ट्रेलर को कंपनी गेट के अंदर घुसने नहीं देंगे। बैठक में यूनियन टाटा स्टील प्रबंधन इस विषय पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे। इस मौके पर रंजन सिंह, विकास सिंह, महमूद खान सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी