Tata Motors अस्पताल के ओपीडी में कौन-कौन चिकित्सक आज रहेंगे तैनात, देखे लिस्ट

Tata Motors Hospital OPD Doctor Today टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज सुबह आठ बजे से ही अस्पताल पहुंच जाते हैं। फिर साढ़े आठ बजे ओपीडी सेवा शुरू हो जाती है जो दोपहर एक बजे तक चलती है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 09:33 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 09:33 AM (IST)
Tata Motors अस्पताल के ओपीडी में कौन-कौन चिकित्सक आज रहेंगे तैनात, देखे लिस्ट
टाटा मोटर्स अस्पताल के आेपीडी में शुक्रवार को तैनात डाॅक्टरों की जानकारी।

जमशेदपुर, जासं। Tata Motors Hospital OPD Doctor Today  टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज सुबह आठ बजे से ही अस्पताल पहुंच जाते हैं। फिर साढ़े आठ बजे ओपीडी सेवा शुरू हो जाती है, जो दोपहर एक बजे तक चलती है।

दूसरी पाली दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक चलेगी। यहां मेडिकल ओपीडी में काफी भीड़ रहती है। मरीज दिखाने के लिए लंबी कतार में लगे रहते हैं। कर्मचारियों व उनके आश्रितों के अलावा आमलोग भी इलाज कराने पहुंचते हैं।

आज शुक्रवार को ओपीडी में ये चिकित्सक रहेंगे तैनात

मेडिकल डा. आरके ठाकुर, डा. आरके मेहता, डा. एसी सेनगुप्ता व डा. आशिक हुसैन

दूसरी पाली डा. आरके मेहता, एसी सेनगुप्ता व कुंदन कुमार व डा. आयुष कुमार

शिशु रोग डा. स्मृति नाथ व डा. विवेक शर्मा

दूसरी पाली डा.स्मृति नाथ व डा. विवेक शर्मा

ऑर्थोपेडिक्स सुबह पाली डा. अरविंद

दूसरी पालीडा. अरविंद

त्चचा रोग उा. प्रीति

दूसरी पालीडा. प्रीति

इएनटी कोई नहीं

दूसरी पाली डा. एस. रस्तोगी व डा. संतोष

सर्जिकल डा. अरूणिमा व डा. एस. देव

दूसरी पाली डा. एस. देव व डा. रौशन

आंख डा. तपस्या सिंघा व डा. आर वर्मा

दूसरी पाली डा. आर वर्मा व डा. तपस्या सिंघा

मनोविज्ञानिक सुदेशना दास

दूसरी पाली डा.सुदेशना दास

डायट क्लिनिक डा. प्रतिभा सोनी

दूसरी पाली डा. प्रतिभा सोनी

स्त्री रोग पहली पाली डा. अनिंदता राय

दूसरी पाली उा. सोमनाथ घोष

मनोरोगी डा. अर्निबन बासु व डा. ए. भट्टाचार्य

दूसरी पाली डा. अर्निबन बासु व डा. ए. भट्टाचार्य

पहले लेना होता है नंबर

अस्पताल में दिखाने के लिए पहले से संबंधित रोग के डॉक्टर का नंबर लेना पड़ता है। फिर समय निर्धारित होने के बाद मरीज उस दिन संबंधित डॉक्टर से दिखाने के लिए ओपीडी पहुंचते हैं।

chat bot
आपका साथी