एलएफएस के छात्राओं ने पेंटिग में लहराया परचम

टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल (एलएफएस) की छात्र इशान ठाकुर ने पूरे देश में अपनी पेंटिग के जरिए स्कूल व शहर का नाम रोशन किया है। शैक्षणिक संस्थान प्रतिबंब की ओर से कक्षा वन से लेकर फाइव कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:13 PM (IST)
एलएफएस के छात्राओं ने पेंटिग में लहराया परचम
एलएफएस के छात्राओं ने पेंटिग में लहराया परचम

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल (एलएफएस) की छात्र इशान ठाकुर ने पूरे देश में अपनी पेंटिग के जरिए स्कूल व शहर का नाम रोशन किया है। शैक्षणिक संस्थान प्रतिबंब की ओर से कक्षा वन से लेकर फाइव कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसमें पूरे भारतवर्ष से ऑललाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। कोविड-19 को देखते हुए आनलाइन आवेदन लेने, पेंटिग करने व रिजल्ट घोषित करने की सभी प्रक्रियाएं ऑन लाइन के जरिए हुई। इसमें एलएफएस स्कूल कक्षा पंचम की छात्रा इशान ठाकुर ने पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त की है। ऐसे में इशान को प्रमाण पत्र के साथ 3000 नकद पुरस्कार मिला है। वहीं एलएफएस की भी निकिता कुमारी पेंटिग प्रतियोगिता में अव्वल रही है। ऐसे में उसे भी प्रमाण पत्र के साथ 3000 पुरस्कार प्राप्त हुआ है। बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन ने प्रसन्नता जताई है।

chat bot
आपका साथी