झारखंड के नए मेडिकल कालेजों में दाखिला के लिए पीएम और सीएम को भेजा गया पत्र

जागरण संवाददाता जमशेदपुर झारखंड जनतात्रिक महासभा ने पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त के माध्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 05:19 PM (IST)
झारखंड के नए मेडिकल कालेजों में दाखिला के लिए पीएम और सीएम को भेजा गया पत्र
झारखंड के नए मेडिकल कालेजों में दाखिला के लिए पीएम और सीएम को भेजा गया पत्र

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : झारखंड जनतात्रिक महासभा ने पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि झारखंड राज्य के तीन नवनिíमत मेडिकल कालेज हैं। ये कालेज दुमका, पलामू और हजारीबाग जिले में हैं। यहां दाखिला अब तक शुरू नहीं हुआ है। अत: प्रक्रिया शुरू करने की जरूरत है। ज्ञापन में बताया गया है कि 300 सीटों वाले के इन मेडिकल कालेजों में नेशनल मेडिकल काउंसिल ने नामाकन पर रोक लगा दिया है। इस कदम से झारखंड के गरीब मेधावी छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। नेशनल मेडिकल काउंसिल का यह भेदभावपूर्ण फैसला है। वर्ष 2019 में तीनों मेडिकल कालेजों में क्रमश: 100-100 यानी कुल 300 छात्रों का नामाकन लिया गया था। लेकिन वर्ष 2020 में नीट रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद अचानक नेशनल मेडिकल काउंसिल ने उक्त कालेजों में नामाकन पर रोक लगा दिया। कोरोना संक्रमण काल में लिया गया यह निर्णय झारखंड के छात्रों के हित में नहीं है। ज्ञापन में बताया गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुसार प्रति एक हजार की जनसंख्या पर एक चिकित्सक होना चाहिए, लेकिन झारखंड में प्रति तीन हजार आबादी पर एक चिकित्सक है। नेशनल मेडिकल काउंसिल के निर्णय के कारण झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ना तय है। इस कारण अविलंब इन मेडिकल कालेजों में नामाकन की प्रक्रिया को शुरू कराने की जरूरत है। उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से कृष्णा लोहार, सुनील हेंब्रम, राजा कालिंदी, निर्मल सिन्हा, पवन कुशवाहा, सोमनाथ पड़िया, दीपक रंजीत, विश्वजीत भगत, राजेश सामत, बिरजू पत्रो, विवेक गुप्ता आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी