विभिन्न स्थानों में भक्ति भाव से हुई लक्ष्मी पूजा

पारुलिया गांव में सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा समिति की ओर से पंडाल बनाकर महालक्ष्मी की आराधना शुक्रवार को समारोह पूर्वक शुरू की गई। पूजा का शुभारंभ शाम को स्थानीय कीर्तन मंडली के साथ बड़ा तालाब से घट ला कर हुई..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:44 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:44 AM (IST)
विभिन्न स्थानों में भक्ति भाव से हुई लक्ष्मी पूजा
विभिन्न स्थानों में भक्ति भाव से हुई लक्ष्मी पूजा

संसू, बहरागोड़ा : पारुलिया गांव में सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा समिति की ओर से पंडाल बनाकर महालक्ष्मी की आराधना शुक्रवार को समारोह पूर्वक शुरू की गई। पूजा का शुभारंभ शाम को स्थानीय कीर्तन मंडली के साथ बड़ा तालाब से घट ला कर हुई। इसके बाद पंडित शिव नारायण महापात्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ पूजा-अर्चना की, पूजा के उपरांत पुष्पांजलि, कीर्तन, एवं हवन किया गया। महिलाओं ने कतारबद्ध तरीके से पुष्पांजलि अर्पित किए तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। समिति ने बताया कि यहां पूजा का आयोजन वर्ष 1992 में से शुरू किया गया था। तब से मां लक्ष्मी की पूजा श्रद्धालुओं द्वारा घर में सुख-शांति की कामना को लेकर प्रत्येक वर्ष पूजा का आयोजन किया जाता है। पूजा को सफल बनाने में कमेटी जुटी हुई है। पांचरुलिया, जगगनाथपुर, मनुसमुड़िया,जंझिया, कुमारडूबि समेत कई गांव में श्रद्धा भाव के साथ साथ मां लक्ष्मी की पूजा की गई।

chat bot
आपका साथी