Jamshedpur News: जानिए, न्यूवोको के ठेका कर्मियों ने क्यों किया कंपनी गेट जाम

Jamshedpur News. न्यूवोको विस्टास कॉर्प जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में लंबित वेतन को लेकर बुधवार को चार घंटे तक कंपनी का मुख्य गेट जाम रहा। फिर कंपनी प्रबंधन ठेकेदार व यूनियन नेताओं के बीच हुए समझौते के बाद आंदोलन समाप्त हुआ।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 05:21 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 06:37 PM (IST)
Jamshedpur News: जानिए, न्यूवोको के ठेका कर्मियों ने क्यों किया कंपनी गेट जाम
कंपनी में विस्तारीकरण का काम केईसी ठेका फर्म कर रही है।

जमशेदपुर, जासं। न्यूवोको विस्टास कॉर्प जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में लंबित वेतन को लेकर बुधवार को चार घंटे तक कंपनी का मुख्य गेट जाम रहा। फिर कंपनी प्रबंधन, ठेकेदार व यूनियन नेताओं के बीच हुए समझौते के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। प्रबंधन-यूनियन के बीच हुए समझौते के मुताबिक ठेकेदार व उसके अंदर कार्यरत मजदूरों को दो दिनों के अंदर 26 फरवरी तक बकाया वेतन मिल जाएगा। ऐसा नहीं होने पर फिर उग्र आंदोलन होगा जिसका जिम्मेवार कंपनी प्रबंधन होगा।

क्या है विवाद का कारण, कितने समय रहा गेट जाम

कंपनी में विस्तारीकरण का काम केईसी ठेका फर्म कर रही है। इसके अंदर करीब 20 ठेका कंपनियां है, जिसे केईसी द्वारा उसके काम के पेमेंट नहीं मिले है। इसी वजह से वह अपने ठेका मजदूरों का वेतन नहीं दे पा रहा है। यह सिलसिला बहुत दिनाें से चले आ रहा है। इससे पहले भी कई बार ठेका मजदूरों द्वारा कंपनी गेट जाम किया गया, प्रबंधन आया, समझौता हुआ लेकिन मामला सिफर रहा। इधर आश्वासन के बाद जब मजदूरों का लंबित वेतन नहीं मिला तो एक बार फिर पचासों ठेका मजदूर कंपनी गेट पहुंचकर आंवागमन ठप किया। हो-हंगामे के बीच प्रबंधन की नीतियों की भ्रर्त्सना भी की। चार घंटे लगातार गेट जाम रहा फिर प्रबंधन की पहल से मामला सुलझा।

मजदूर नेताओं ने दिया साथ

ठेका मजदूरों का मजदूर नेताओं ने साथ दिया। न्यूवोको कामगार यूनियन के महासचिव अंबुज कुमार ठाकुर, इंटक नेता राजीव पांडेय व कांग्रेस नेता चंदन पांडेय के नेतृत्व में प्रबंधन के साथ बातचीत हुई, जिसमें दो दिन का मोहलत मिला। इस बार समय रहते मजदूरों का वेतन नही मिला तो जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।

प्रबंधन पक्ष से वार्ता में थे शामिल

ठेका मजदूरों के मामले में प्रबंधन व यूनियन नेताओं के बीच समझौता हुआ। जिसमें प्रबंधन पक्ष से अनिल गोस्वामी, राहुल चटर्जी, अतुल कुमार व मजदूर नेता राजीव पांडेय, चंदन पांडेय, अंबुज ठाकुर आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी